
jagjit singh - shayad main zindagi ki sahar lyrics
Loading...
शायद मैं ज़िंदगी की सहर लेके आ गया
शायद मैं ज़िंदगी की सहर लेके आ गया
क़ातिल को आज अपने ही घर लेके आ गया
शायद मैं ज़िंदगी की सहर लेके आ गया
ता+उम्र ढूँढता रहा मंज़िल मैं इश्क़ की
ता+उम्र ढूँढता रहा मंज़िल मैं इश्क़ की
अंजाम ये के गर्द+ए+सफ़र लेके आ गया
अंजाम ये के गर्द+ए+सफ़र लेके आ गया
क़ातिल को आज अपने ही घर लेके आ गया
नश्तर है मेरे हाथ में, कांधों पे मैक़दा
नश्तर है मेरे हाथ में, कांधों पे मैक़दा
लो मैं इलाज+ए+दर्द+ए+जिगर लेके आ गया
लो मैं इलाज+ए+दर्द+ए+जिगर लेके आ गया
क़ातिल को आज अपने ही घर लेके आ गया
फ़ाकिर सनमकदे में न आता मैं लौटकर
‘फ़ाकिर’ सनमकदे में न आता मैं लौटकर
इक ज़ख़्म भर गया था इधर लेके आ गया
इक ज़ख़्म भर गया था इधर लेके आ गया
शायद मैं ज़िंदगी की सहर लेके आ गया
क़ातिल को आज अपने ही घर लेके आ गया
Random Lyrics
- claudio villa - un garofano rosso lyrics
- chewy "el dinero" - long way from home lyrics
- dadaroma - 「造花とカラシニコフ」 ("zouka to kalashnikov") lyrics
- uglychild - молился (prayed) lyrics
- iayze - jeep grand cherokee lyrics
- neco arc - leave a light on lyrics
- byaka - triple-s lyrics
- ☆luvhex☆ - on the floor lyrics
- ghettogang d1 - 1315 lyrics
- shai sol - adoni li (romanization) lyrics