jagjit singh - tum hamare nahin lyrics
Loading...
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
गाहे शोला हैं, गाहे शबनम हैं
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
शम+ए+महफ़िल में रोशनी कम है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
तुझसे बढ़कर हमें तेरा ग़म है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
Random Lyrics
- fredo bang - hunnid rounds lyrics
- sonotws - previsão do tempo lyrics
- goodfellow - coming undone lyrics
- amuy - extermina-amarelo lyrics
- אברהם טל - shma israel - שמע ישראל - avraham tal lyrics
- leellamarz & meenoi - 내일 얘기해 (talk tomorrow) lyrics
- 28. & the.blind.monkey - night nurse lyrics
- chilli vanilli 2 - farbenlos (pastiche/remix/mashup) lyrics
- salo - quem tava lá? (feat. gv) lyrics
- lesram - histoire du quartier lyrics