jagjit singh - yaad nahin lyrics
याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गये
याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं
याद नहीं
ख़ूब गये परदेस के अपने
दीवार-ओ-दर भूल गये
ख़ूब गये परदेस
ख़ूब गये परदेस के अपने
दीवार-ओ-दर भूल गये
शीशमहल ने ऐसा घेरा
मिट्टी के घर भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं
याद नहीं
मुझको जिन्होने क़त्ल किया है
कोई उन्हे बतलाये “नज़ीर”
मुझको जिन्होने क़त्ल किया है
कोई उन्हे बतलाये “नज़ीर”
मेरी लाश के पहलू
वो अपना ख़न्जर भूल गये
मेरी लाश के पहलू
वो अपना ख़न्जर भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं
Random Lyrics
- parc jae jung (박재정) - ceiling (꼬박) lyrics
- wite wolf - caged wolf lyrics
- lidor yosefi - מישהו תמיד הולך איתי lyrics
- darry martin - special one lyrics
- anisa salma - tibo mburi lyrics
- marl paz - amor verdadeiro lyrics
- lil shyne - iamcrying lyrics
- kartky - amnesia haze lyrics
- hayat - nasip lyrics
- ward thomas - lie like me lyrics