jaiyash & adil - deen imaan lyrics
[jaiyash & adil “deen imaan” के बोल]
[intro]
yeah, yeah
aah, hah
[verse]
ना बेचे कभी दीन, ना ही ईमान (hmm, hmm), ना ही करी पीठ पे है वार
मेरे शरीर पे है दाग (hmm), होंगे पहले के ये तीन या फ़िर चार (hmm)
और मैं इस उम्मीद में हूँ आज (hmm) कि हम होंगे या तो आर या तो पाँच (hmm)
जो भी, दे ये पारा सिर से उतार, जो भी, दे ये पारा सिर से उतार
ये भोसड़ी+के पीठ पे वार करें, मुझसे ये किस उम्मीद से बात करें?
जानता मैं shooter, वो payment में smack लेते, अगले दिन bail और फ़िर सीधे जाएँ ठेके (hah)
आती रोज़ धमकी, वो भी बहुत देखे
मुँह पे बोले जो, वो सीधा ख़ून देखे (yeah)
मुँह पे बोले जो, वो सीधा ख़ून देखे
मुँह पे बोले जो, वो सीधा ख़ून देखे
[chorus]
जहाँ मैं, वहाँ scammer हर गली में (hmm, hmm)
करें कुछ भी ये smack’iye गली के (hah)
पंगा मुझसे, bro, औक़ात हो तभी ले (hah, hah), जानता मैं तीन+सौ+दो बदले के तरीके (hah, hah)
माँ रोए, बाप पीटे सर
ना ही तू मिले, ना ही मिले कोई ख़बर
माँग smoke, तुझे करना हो choke अगर
माँग smoke तो मैं छोड़ूँ नहीं कोई कसर (shh)
जहाँ मैं, वहाँ scammer हर गली में (hmm, hmm)
करें कुछ भी ये smack’iye गली के (hah)
पंगा मुझसे, bro, औक़ात हो तभी ले (hah, hah), जानता मैं तीन+सौ+दो बदले के तरीके (hah, hah)
माँ रोए, बाप पीटे सर
ना ही तू मिले, ना ही मिले कोई ख़बर
माँग smoke, तुझे करना हो choke अगर
माँग smoke तो मैं छोड़ूँ नहीं कोई कसर (shh)
Random Lyrics
- f1regek - . blood lyrics
- nashady - janardhan lyrics
- young litiy - сделай вид (make a show) lyrics
- raphael - tu volverás lyrics
- instant crush - special lyrics
- angelus - ma2501 lyrics
- zabriskie point - champion du monde lyrics
- hakos baelz - eien lyrics
- tussin - doar tu lyrics
- devvn & c-fly - not wit da gang lyrics