jaiyash & sarcastically kumar - chahti kya? lyrics
[jaiyash & sarcastically k+mar “chahti kya?” के बोल]
[intro]
you’re the worst boyfriend i’ve ever had
चाहती क्या? दे+दे बता तू (चाहती क्या? है तू चाहती क्या?)
बेवजह यूँ सता ना (हाँ)
अब मैं पहले+सा बुरा ना रहा, हाँ (huh, huh)
बेवजह यूँ सता ना
[pre+chorus]
मुझे ख़ास, मेरे ख़्वाबों में तू
क्यूँ ख़फ़ा? क्यूँ नाराज़ मुझसे यूँ?
करता प्यार भले हाँ बोलूँ झूठ भी मैं
सह नहीं पाता जब जाती है दूर
[chorus]
चाहती क्या? दे+दे बता तू (चाहती क्या? है तू चाहती क्या?)
बेवजह यूँ सता ना (f+ck)
अब मैं पहले+सा बुरा ना रहा, हाँ (हाँ)
बेवजह यूँ सता ना (shh, shh, shh, shh)
तो फ़िर चाहती क्या? दे+दे बता तू (चाहती क्या? है तू चाहती क्या?)
बेवजह यूँ सता ना (anh, हाँ)
अब मैं पहले+सा बुरा ना रहा, हाँ
बेवजह यूँ सता ना (shh)
[verse]
मेरे राज़ जाने, जाने सब बातें
तेरे पास आके, भूला ग़म का मैं
मेरी राह देखे तभी चलता मैं
तेरे पास कोई तो क्यूँ जलता मैं?
हर दम और हर पल, चले दिल में बस है धड़कन तेरी
हर दिन और हर क्षण, सोचूँ, “मिलने में है कितनी देरी?”
पर मैं नासमझ, पाता ना समझ
मुझे देखती, कहती, “ध्यान रख”
तेरी एक+एक बातें याद सब
होता जो बोले, आता याद तब
मुझसे रात+भर, थोड़ी बात कर
हुई बात ना, पड़े रात कम
मेरे पास तू तो फ़िर पास सब
करा जितना भी इज़हार कम
और मैं चाहता, ना तू जाए मुझसे दूर कभी
दिखे ना तो बस ये आँखें तुझे ढूँढती (oh+oh)
देती इतना कुछ, मैं वापिस कैसे दूँ कभी? (anh, हाँ)
[pre+chorus]
मुझे ख़ास, मेरे ख़्वाबों में तू
क्यूँ ख़फ़ा? क्यूँ नाराज़ मुझसे यूँ?
करता प्यार भले हाँ बोलूँ झूठ भी मैं
सह नहीं पाता जब जाती है दूर
[chorus]
चाहती क्या? दे+दे बता तू (चाहती क्या? है तू चाहती क्या?)
बेवजह यूँ सता ना (f+ck)
अब मैं पहले+सा बुरा ना रहा, हाँ (हाँ)
बेवजह यूँ सता ना (shh, shh, shh, shh)
तो फ़िर चाहती क्या? दे+दे बता तू (चाहती क्या? है तू चाहती क्या?)
बेवजह यूँ सता ना (anh, हाँ)
अब मैं पहले+सा बुरा ना रहा, हाँ
बेवजह यूँ सता ना (shh)
[outro]
मेरे राज़ जाने, जाने सब बातें
तेरे पास आके, भूला ग़म का मैं
मेरी राह देखे तभी चलता मैं
तेरे पास कोई तो क्यूँ जलता मैं?
Random Lyrics
- алиса (alisa) (group) - что потом (what's next) lyrics
- animaniacs - i ate a rock lyrics
- la fève - shawty (bonus) lyrics
- vaeo - untitled 12-08-2021 lyrics
- guy woolfenden - thou art welcome to try (act one, scene one) lyrics
- feltz or f3ltzyy - dishin' out the cocaine lyrics
- melanie martinez - never change (cover) lyrics
- feltz or f3ltzyy - problems on my mind lyrics
- oodaredevil - davinci lyrics
- rotten arson - vernite mne moy 2k7 #eurodance lyrics