
janisht joshi - yeh duniya jala do lyrics
[verse 1]
जाओ, मुझको ना ऐसे तुम सताओ
ख़ालीपन की क़ीमत की याद ना दिलाओ
[pre+chorus]
ये दिन, ये रात, ये रात, ये दिन
इन में फ़रक़ नहीं
मैं चाहूँ क्या या चाहूँ ना
मुझे कबर नहीं
[chorus]
इन ख़ाली+ख़ाली राहों पर
तुम्हें ढूँढूँ मैं इस क़दर
दिल मेरा कह उठा, “ना जाने क्या है मंजरा”
मेरा ईमान ख़रीद लो
संभालों इस मरीज़ को
मेरी तन्हाई से मुझे रिहा करो
[verse 2]
आओ, मुझको ना ऐसे तुम सताओ
दीवानेपन की फ़र्ज़ी कहानियाँ सुनाओ
[pre+chorus]
अकेलेपन में क्या है ख़ास?
अब छेड़े ज़िंदगी
भुला दिया गुरूर मेरा
अब मारनी की कमी
[chorus]
इन ख़ाली+ख़ाली राहों पर
तुम्हें ढूँढूँ मैं इस क़दर
दिल मेरा कह उठा, “ना जाने क्या है मंजरा”
मेरा ईमान ख़रीद लो
संभालों इस मरीज़ को
मेरी तन्हाई से मुझे रिहा करो
[outro]
सह लो ये रात जिसमें नूर नहीं है
बातें जिनका कोई वजूद नहीं है
सह लो ये रात जिसमें नूर नहीं है
बातें जिनका कोई वजूद नहीं है
सह लो ये रात जिसमें नूर नहीं है
बातें जिनका कोई वजूद नहीं है
सह लो ये रात जिसमें नूर नहीं है
बातें जिनका कोई वजूद नहीं है
Random Lyrics
- миддлемист (middlemist) - рядом с тобой (near you) lyrics
- em xinh say hi, bảo anh, lyhan, maiquinn, miu lê & tien tien - lắm lúc lyrics
- party tunes - brainrot rap pt. 2 lyrics
- e_2bloody - rustt lyrics
- we are jeneric - hornbein & unsoeld lyrics
- metro milla - money money money money lyrics
- nrg2000 - rise up lyrics
- zanevvs - tell me something i don't know lyrics
- 山崎まさよし (masayoshi yamazaki) - 月 (tsuki) lyrics
- roy ellis - the skinheads dem a come lyrics