jatin - lalit - aankhein khuli lyrics
एक लड़की थी दीवानी सी
एक लड़के पे वह मरती थी
नज़रे झुकाके शर्माके
गलियों से गुजराती थी
चोरी चोरी चुपके चुपके
चिट्ठियां लिखा करती थी
कुछ कहना था शायद उसको
जाने किस से डरती थी
जब भी मिलती थी मुझसे
मुझसे पूछा करती थी
प्यार कैसे होता हे ये प्यार कैसे होता हे
और में सिर्फ यह कह पता था
आँखें खुली हों या हो बंद
दीदार उनका होता है
कैसे कहूँ मैं ओ यारा
ये प्यार कैसे होता है
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु हे
आँखें खुली हो या हो बंद
दीदार उनका होता है
आँखें खुली हो या हो बंद
दीदार उनका होता है
कैसे कहूँ मैं ओ यारा
ये प्यार कैसे होता है
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
आँखें खुली हो या हो बंद
दीदार उनका होता है
कैसे कहूँ मैं ओ यारा
ये प्यार कैसे होता है
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
लाला ला ला ला ला
आज ही यारों किसी पे मरके देखेंगे हम
प्यार होता है ये कैसे कर के देखेंगे हम
किसी की यादों में खोये हुए
ख़ाबों को हम ने सजा लिया
किसी की बाहों में सोए हुए अपना उसे बना लिया
ऐ यार प्यार में कोई तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
ऐ यार प्यार में कोई ना जगता ना सोता है
कैसे कहूँ मैं ओ यारा ये प्यार कैसे होता है
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
क्या है जादू है कोई बस जो चल जाता है
तोड़ के पहरे हजारों दिल निकल जाता है
दूर कहीं आसमानों पर होते हैं ये सारे फैसले
कौन जाने कोई हमसफ़र कब कैसे कहाँ मिले
जो नाम दिल पे हो लिखा तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
जो नाम दिल पे हो लिखा इकरार उसी से होता है
कैसे कहूँ मैं ओ यारा
ये प्यार कैसे होता है
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
आँखें खुली हो या हो बंद
दीदार उनका होता है
आँखें खुली हो या हो बंद
दीदार उनका होता है
कैसे कहूँ मैं ओ यारा
ये प्यार कैसे होता है
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
तू रु रु रु रु तू रु रु रु रु
Random Lyrics
- torr - the scientific method lyrics
- buitruonglinh - lời tạm biệt lyrics
- david shawty - too many humans lyrics
- descendents - hürtin’ crüe (live) lyrics
- unlymited - behave lyrics
- sir flansi - un desatino lyrics
- clem27song - only girl (in the world) lyrics
- rxmp - комары lyrics
- have mercy - fast car lyrics
- o'krash - le chant des sirènes lyrics