
javed ali & kailash kher - arziyan lyrics
अर्ज़ियाँ सारी मैं
चेहरे पे लिख के लाया हूँ
तुम से क्या माँगू मैं
तुम ख़ुद ही समझ लो
मौला
या मौला मौला मौला
मेरे मौला मौला
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला
दरारें दरारें हैं माथे पे मौला
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला
मेरे मौला
तेरे दर पे झुका हूँ, मिटा, हूँ बना हूँ
तेरे दर पे झुका हूँ, मिटा, हूँ बना हूँ
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला
जो भी तेरे दर आया, झुकने जो सर आया
मस्तियाँ पिए सबको, झूमता नज़र आया
जो भी तेरे दर आया, झुकने जो सर आया
मस्तियाँ पिए सबको, झूमता नज़र आया
प्यास लेके आया था दरिया वो भर लाया
नूर की बारिश में भीगता सा तर आया
नूर की बारिश में ओ हो ओ
नूर की बारिश में भीगता सा तर आया
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला
दरारें दरारें हैं माथे पे मौला
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला
मेरे मौला
जो भी तेरे दर आया, झुकने जो सर आया
मस्तियाँ पिए सबको, झूमता नज़र आया
जो भी तेरे दर आया, झुकने जो सर आया
मस्तियाँ पिए सबको, झूमता नज़र आया
हो ओ एक खुशबू आती थी
हो ओ एक खुशबू आती थी
मैं भटकता जाता था
रेशमी सी माया थी
और मैं तकता जाता था
जब तेरी गली आया, सच तभी नज़र आया
जब तेरी गली आया, सच तभी नज़र आया
मुझ में ही वो खुशबू थी
जिससे तूने मिलवाया
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला
दरारें दरारें हैं माथे पे मौला
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला
मेरे मौला
आ आ आ…
टूट के बिखरना मुझको ज़रूर आता है
हो ओ…
टूट के बिखरना मुझको ज़रूर आता है
वरना इबादत वाला शहूर आता है
सजदे में रेहने दो, अब कहीं ना जाऊँगा
सजदे में रेहने दो, अब कहीं ना जाऊँगा
अब जो तुमने ठुकराया तो सँवर ना पाऊँगा
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला
दरारें दरारें हैं माथे पे मौला
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला
मेरे मौला
सर उठा के मैंने तो कितनी ख्वाहिशें की थी
कितने ख्वाब देखे थे, कितनी कोशिशें की थी
जब तू रूबरू आया, आ…
जब तू रूबरू आया, नज़रें ना मिला पाया
सर झुका के एक पल में, हो ओ…
सर झुका के एक पल में मैंने क्या नही पाया
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला
मेरे मौला मौला
मोरा पिया घर आया, मोरा पिया घर आया
मोरा पिया घर आया, मोरा पिया घर आया
मोरा पिया घर आया, मोरा पिया घर आया
मोरा पिया घर आया, मोरा पिया घर आया
मोरा पिया घर आया, मोरा पिया घर आया
मोरा पिया घर आया, मोरा पिया घर आया
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मौला
मेरे मौला मौला मौला मौला
मेरे मौला मौला मौला मौला
मेरे मौला
Random Lyrics
- julión lvarez y su norteño banda - que daría lyrics
- hank williams - 'neath a cold gray tomb of stone lyrics
- sense of persuasion - no favors lyrics
- mel tormé - in the still of the night lyrics
- trevor jackson - warning lyrics
- nico santos & broiler - goodbye to love lyrics
- berner & b-real - smokers lyrics
- gunslingers - kjempa mot tidå lyrics
- fonokit - è una sfida lyrics
- the fung brothers - asians eat weird things lyrics