
javed ali, rameez sohail & kaushik vikas - sun sada lyrics
Loading...
[javed ali “sun sada” के बोल]
[verse 1]
क्या पता क्या मुझसे चाहे ये मेरी ज़िंदगी
छीन ले है मुझसे मेरी हर ख़ुशी
इन अंधेरों में उजाले छुप गए हैं जो कहीं
क्या मिलेगा वो सवेरा फिर कभी?
[refrain]
टूटे हुए पर टूट नहीं हैं
कुछ है जो बाकी रहा
छोड़ूं भी तो मैं छोड़ दूं कैसे
सच तेरा जाने बिना
[chorus]
तू नहीं तो मैं नहीं
बिन तेरे क्या मेरा
सुन सदा कहीं से लौट आ
तू नहीं तो मैं नहीं
बिन तेरे क्या मेरा
सुन सदा कहीं से लौट आ
[verse 2]
होता नहीं है यक़ीन ये मुझे
सच में क्या मैंने खो दिया तुझे
लगता है जैसे तू साथ है मेरे
कांधे पे मेरे जो हाथ है तेरे
[refrain]
ढूंढूं हर जगह मैं तेरा ही पता
तू है कहाँ?
बीते हुए पल, हाँ, मुझे हर पल
दे रहे सज़ा
[chorus]
कहा ना मैंने
तू नहीं तो मैं नहीं
बिन तेरे क्या मेरा
सुन सदा कहीं से लौट आ
Random Lyrics
- phil ‘n’ the blanks - void fill lyrics
- ivoxygen - offline lyrics
- 7/eight - my own little world lyrics
- young crodie - big backing like kim jong-un lyrics
- this_is_credo - credo - mes judame kartu lyrics
- diagens - proud to be punk lyrics
- six mezzo - crush lyrics
- black pontiac - crackhawk down lyrics
- nghtmre & gorillat - everybody knows lyrics
- vudu sister - the haunted house lyrics