javed mohsin & shreya ghoshal - pal (female) lyrics
Loading...
[chorus]
पल एक पल में ही थम सा गया
तू हाथ में हाथ जो दे गया
चलूँ मैं जहाँ जाए तू, दाएँ मैं तेरे, बाएँ तू
हूँ रुत मैं, हवाएँ तू, साथिया
हँसूँ मैं जब गाए तू, रोऊँ मैं, मुरझाए तू
भीगूँ मैं, बरसाए तू, साथिया
[verse 1]
साया मेरा है तेरी शकल
हाल है ऐसा कुछ आजकल
सुबह मैं हूँ, तू धूप है
मैं आईना हूँ, तू रूप है
ये तेरा साथ ख़ूब है, हमसफ़र
[interlude]
तू इश्क़ के सारे रंग दे गया
फिर खींच के अपने संग ले गया
कहीं पे खो जाएँ चल, जहाँ ये रुक जाए पल
कभी ना फिर आए कल, साथिया
[verse 2]
एक माँगे अगर, १०० ख़्वाब दूँ
तू रहे ख़ुश, मैं आबाद हूँ
तू सबसे जुदा+जुदा सा है
तू अपनी तरह+तरह सा है
मुझे लगता नहीं है तू दूसरा
[chorus]
पल एक पल में ही थम सा गया
तू हाथ में हाथ जो दे गया
चलूँ मैं जहाँ जाए तू, दाएँ मैं तेरे, बाएँ तू
हूँ रुत मैं, हवाएँ तू, साथिया
Random Lyrics
- saucecody - hold up! lyrics
- the maple room - emily can be lyrics
- lola brooke - pit stop lyrics
- spg - flatulência e violência lyrics
- 12xam & ocean parks - city lights lyrics
- qwadworange - riding with niggas lyrics
- zene the zilla (제네 더 질라) - 마지막 인사 (1004) lyrics
- set da trend - geeking lyrics
- mithoon & papon - humnava lyrics
- fh blue - mirror lyrics