azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

javed-mohsin, shreya ghoshal & stebin ben - pyaar karte ho na lyrics

Loading...

[verse 1]
नज़र ना लग जाए तेरे+मेरे इस प्यार को
मन्नतों का तू धागा कोई बाँध ले
सबर ना इस दिल को, एक पल भी ना क़रार है
बिन तेरे ना जिएँगे, ये जान ले

[pre+chorus]
जितना मरते हैं तुम पे
क्या तुम भी उतना मरते हो ना?

[chorus]
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?

[verse 2]
तुझसे जुड़े हैं मेरे दिल के सारे रास्ते
तुझको बनाया रब ने बस मेरे वास्ते
आँखों से दिल में तेरे उतर जाऊँगी मैं
तुझको दीवाना अपना कर जाऊँगी मैं

[pre+chorus]
मेरे बारे में तुम भी
क्या ख़ुद से बातें करती हो ना?
[chorus]
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से…

[outro]
थोड़ा डरते हो ना? प्यार करते हो ना?
थोड़ा डरते हो ना? प्यार करते हो ना?



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...