jaybird, parham potki and kaki singer - jaane na dena (feat. kaki singer) lyrics
सारी मेरी कहानी
मे तुम ही रहते हो
मेरी ये ज़िंदगानी
मे तुम ही रहते हो
मुझे ये पता है
तु मेरी वो दुआ है
जो साथ तुम
तो हो जाये जो कबूल
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
लूँ जो मै ये सांसे
वो तुम ही तो हो
जिन्दा हूँ मै रूह से
वजह तुम ही तो हो
तु दिल की राहत है
तु मेरी इबादत है
तु वो नशा जो करता है मुझको चुर
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
ज़ुबान से लेके रूह तक
आइना फिर बेखबर क्यों
साफ़ हो बेनकाब हो
आदते ख़ुदा ने दी
बुरी सही बदल जाएगी
जिक्र तेरा ख्वाब मेरा
जिक्र तेरा ख्वाब मेरा
संवर जाएँगे
सम्भलता है हर कोई
हमारी भी जिन्दगी
सम्भल जाएगी, संवर जाएगी
जो अब गया तो मै
टूट जाऊंगा
ज़माने से सारे
छूट जाऊंगा
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
Random Lyrics
- the staves - devotion lyrics
- violet temples - haunting lyrics
- o.s.t.r. & hades - ufo lyrics
- official_don_lee - defeated lyrics
- famous persona - ivy lyrics
- nx panther - runaway lyrics
- heviteemu - apua lyrics
- melike şahin - tutuşmuş beraber lyrics
- rande - am uitat să te sun lyrics
- francesco de gregori e giovanna marini - i treni per reggio calabria lyrics