azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

jigar saraiya & shreya ghoshal - tu meri hai lyrics

Loading...

[intro]
कह दे ना सब से आज से, अब से
कह दे ना सब से, हो, आज से, अब से

[chorus]
कि तू मेरी है, तू मेरी है
तू बस मेरी है, तू मेरी है
तू मेरी है, तू मेरी है
तू बस मेरी है, तू मेरी है

[verse 1]
जीने के लिए तेरा साथ मिला
ख़ुश+नसीब नहीं मुझसा
निभाना तुझे भी ये वादा है अब से
आ, कह दे ना सब से, hmm, आज से, अब से

[chorus]
कि तू मेरी है, तू मेरी है
तू बस मेरी है, तू मेरी है
ये ज़िंदगी बे+स्वादी थी
अब ये सुनहरी है

[post+chorus]
हथेली पे लिख दिया, हाँ, लिख दिया
तेरा नाम अब से
ये तेरी जाँ, ये मेरी जाँ
एक है अब से
[verse 2]
हाँ, मेरी ख़ुशियाँ, मेरी वफ़ाएँ
प्यार मेरा ये बस तेरा है
क्या ये दरिया, क्या ये समुंदर
प्यार मेरा सब से गहरा है

[verse 3]
राहों पे मुझे हमसफ़र जो तू मिला
ख़ुश+नसीब नहीं मुझ सा
मैं हाथ थामूँ तेरा ये हक़ से
कह दे ना सब से आज से, अब से

[chorus]
कि तू मेरी है, तू मेरी है
तू बस मेरी है, तू मेरी है
ये ज़िंदगी बे+स्वादी थी
अब ये सुनहरी है

[post+chorus]
हथेली पे लिख दिया, हाँ, लिख दिया
तेरा नाम अब से
ये तेरी जाँ, ये मेरी जाँ
एक है, एक है अब से



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...