
jubin nautiyal - tujhe kitna chahein aur (film version) lyrics
Loading...
दिल का दरिया बह ही गया
राहों में यूँ जो तू मिल गया
मुश्किल से मैं संभला था, हाँ
टूट गया हूँ फिर एक दफ़ा
बात बिगड़ी है इस कदर
दिल है टूटा, टूटे हैं हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम?
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम?
तेरे साथ हो जाएंगे खतम
तुझे कितना चाहें और हम?
बात बिगड़ी है इस कदर
दिल है टूटा, टूटे हैं हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम?
तेरे साथ हो जाएंगे खतम
तुझे कितना चाहें और हम?
वक्त ने है किया हम पे कैसा सितम?
तुम भी बेज़ार हो, बर्बाद हैं हम
जाने किस रास्ते मुझको ले जाएंगे
बेदिशा ये मेरे डगमगाते कदम
साथ देती परछाइयाँ
और मेहरबाँ हो रहे ग़म
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम?
तेरे साथ हो जाएंगे खतम
तुझे कितना चाहें और हम?
तुझे कितना चाहें और हम?
Random Lyrics
- invent - everybody has a price lyrics
- lilbasskid - me$ (outro) lyrics
- strange case - sex w/ ur ex lyrics
- xunboundx - i'll ask lyrics
- dam - ben haana wa maana - بين حانة ومانة lyrics
- fight the fade - everything is fine? lyrics
- jordan fiction - endless summer lyrics
- big 44 - i should've (interlude) lyrics
- disco fries - love tonight lyrics
- domani - how it feel lyrics