jubin nautiyal & priyanshi naidu - dua lyrics
[pre+chorus]
कह रही दुआ, “हो जाना है तेरा
एक तेरे सिवा है कौन मेरा?”
कह रही दुआ, “हो जाना है तेरा
एक तेरे सिवा है कौन मेरा?”
[chorus]
जैसे हवा और आसमाँ
ये इश्क़ भी रहेगा सदा
मैं ना रहूँ तो क्या हुआ?
ये इश्क़ तो रहेगा सदा
[post+chorus]
रह जाएँगी यहाँ तेरी+मेरी दास्ताँ
ये हमारा हिंदुस्ताँ रहेगा सदा
मर भी गए तो क्याँ? होंगे नहीं जुदा
ये हमारा हिंदुस्ताँ रहेगा सदा
[instrumental+break]
[verse 1]
इश्क़+ए+नूर की बारिश बरसे
भीगे निकलके ख़्वाहिश घर से
इश्क़+ए+नूर की बारिश बरसे
भीगे निकलके ख़्वाहिश घर+
[verse 2]
है जैसे खुल गया आसमाँ
और गूँज रही है अब ख़ुशियाँ
एक राग बजे मल्हार का जब
दिल झूम+झूम के थिरक उठा
[pre+chorus]
कह रही दुआ, “हो जाना है तेरा
एक तेरे सिवा है कौन मेरा?”
कह रही दुआ, “हो जाना है तेरा
एक तेरे सिवा है कौन मेरा?”
[chorus]
जैसे हवा और आसमाँ
ये इश्क़ भी रहेगा सदा
मैं ना रहूँ तो क्या हुआ?
ये इश्क़ तो रहेगा सदा
[post+chorus]
रह जाएँगी यहाँ तेरी+मेरी दास्ताँ
ये हमारा हिंदुस्ताँ रहेगा सदा
मर भी गए तो क्याँ? होंगे नहीं जुदा
ये हमारा हिंदुस्ताँ रहेगा सदा
Random Lyrics
- the youngest one - why would i be waiting? lyrics
- фони (phony [blesk]) - wris3t lyrics
- andy ocean - modelito lyrics
- internet islands - puppydog lyrics
- nicolai dunger - tears in a child's eye lyrics
- sayev - syv* lyrics
- afourteen - i dont dance remix lyrics
- mom4eto - cristiano lyrics
- 市松寿ゞ謡 (itimatu suzuka) - i just wanna go home lyrics
- marie key - festen lyrics