
jubin nautiyal, saurabh vaibhav & ankit pandey - baaton baaton mein lyrics
[jubin nautiyal “baaton baaton mein” के बोल]
[verse 1]
बातों+बातों में हँस देना
हाथ काँधे पर रख देना
होठों पे लफ़्ज़ों को छुपा के
आँखों+आँखों में कह देना
[refrain]
बेसबब, बेवजह
दिल दे रहा मशविरा
मान लूँ इसे के मानूँ मैं ना
[chorus]
के हो ना हो, यही तो है मेरे इश्क़ की इफ़्तिदा
के हो ना हो, यही तो है मेरे ख़्वाबों का सिलसिला
के हो ना हो, यही तो है मेरे इश्क़ की इफ़्तिदा
के हो ना हो, यही तो है मेरे ख़्वाबों का सिलसिला
[verse 2]
ख़ुशियों से भरा है जो पल ये ना चल पड़े
रेत की तरह कहीं ये ना फिसल पड़े
लम्हें संजो ले किसी तरह से
वक़्त के परे चल उस जगह पे
समय भी ना पहुँचे जहाँ समय पे
[chorus]
के हो ना हो, यही तो है मेरे इश्क़ की इफ़्तिदा
के हो ना हो, यही तो है मेरे ख़्वाबों का सिलसिला
के हो ना हो, यही तो है मेरे इश्क़ की इफ़्तिदा
के हो ना हो, यही तो है मेरे ख़्वाबों का सिलसिला
[outro]
बातों+बातों (हो+ओ, हो+ओ) में हँस देना
Random Lyrics
- yardyard - икс прэсс (x press) lyrics
- drosophelia - incantation lyrics
- rakhim, nyusha & ayv1o - не бойся 2.0 (don't be afraid 2.0) lyrics
- yari & gustavo - kim ja jestem lyrics
- kandahar - outside of reality lyrics
- diamond* (2) - bada bing, bada bøøm lyrics
- かめりあ (camellia) - nāgalīlā / epilogue: legend of dragons lyrics
- valkyrien allstars - blanke morran lyrics
- jdswat - cambios lyrics
- waxling - dancer lyrics