jyotica tangri - dil apni haddon se lyrics
[chorus]
दिल अपनी हदों से निकल कर
तेरी हद्द में जा बैठा है
जा बैठा है
दिल अपनी हदों से निकल कर
तेरी हद्द में जा बैठा है
जा बैठा है
(जा बैठा है)
[verse 1]
बस इसी ज़िद में उलझकर
हर हाल तू
तू मेरा है
(तू मेरा है)
तू मुझको ओह जीने ना दे
में तुझको ओह जीने ना दूं
ये इश्क़ है तो इश्क़ है
और कुछ भी होने ना दूं
मैं मुझको ओह खोने ना दूं
तू ही तू ओ होने लगूं
ये इश्क़ है तो इश्क़ है
और कुछ भी होने ना दूँ
[chrorus]
दिल अपनी हदों से निकल कर
तेरी हद्द में जा बैठा है
जा बैठा है
[verse 2]
दरिया सी बह ना जाऊँ
तेरा मैं किनारा चाहूँ
थाम ले आ थाम ले तू मुझको
खुद को गवाना चाहूँ
तुझमें समाना चाहूँ
भर ले ना बाहों में मुझको
दरिया सी बह ना जाऊँ
तेरा मैं किनारा चाहूँ
थाम ले आ थाम ले तू मुझको
खुद को गवाना चाहूँ
तुझमें समाना चाहूँ
भर ले ना बाहों में मुझको
हाँ मौका भी है
मर्ज़ी भी है दोनों भी है
मन तेरा भी है मेरा भी है
पागलपन करें चल
[outro]
तू मुझको ओह जीने ना दे
में तुझको ओह जीने ना दूं
ये इश्क़ है तो इश्क़ है
और कुछ भी होने ना दूँ
Random Lyrics
- unkwnbrandon - insomnia lyrics
- jc sanchez - don't stop believin lyrics
- surface to air missive - life is so sad lyrics
- lumen - смерч (tornado) lyrics
- seventh angelo - want it lyrics
- arc de triomf - diferents lyrics
- jeremias (deutsch) - mit mir lyrics
- tonkontrolle - hartes pflaster lyrics
- bleachblondee - unreleased lyrics
- call it a day - empty promises lyrics