jyotica tangri - mujhe ishq sikha karke lyrics
Loading...
मुझे इश्क़ सिखा करके रुख़ मोड़ तो ना लोगे?
रखो हाथ मेरे दिल पे, कहो कभी छोड़ तो ना दोगे?
किसी और के मत होना तुम, जीते-जी मैं मर जाऊँगी
जो तुमने नज़र फेरी तो मैं टूट बिखर जाऊँगी
बाखुदा तू मेरा, तू मेरा रहबरा
मायूस कभी हो जाऊँ तो आ के हँसाना तुम
कभी रूठ गई तुमसे तो मुझे आ के मनाना तुम
सीने से लगा के रखना धड़कन की तरह, हरदम
मेरा इश्क़ रूहानी तुमसे, सुन जज़्ब मेरे, हमदम
दिल बोल रहा है तुमसे, “साँसों में उतर जाओ
जितना तुम्हें चाहूँ मैं उतना मुझे तुम चाहो”
बाखुदा तू मेरा, तू मेरा रहबरा
Random Lyrics
- graba - vjerujem lyrics
- dmitrievna - ferrari lyrics
- dugno - chi ti manda lyrics
- raja luth hasan - blown up roses lyrics
- lauku puikas - pizgijam ritenus lyrics
- suspekt - dø i norden lyrics
- favela - homingbird lyrics
- louis prima - i'll walk alone lyrics
- maanalainen armeija - variksenpelätin lyrics
- lauris reiniks - es tev apmulsis lyrics