kabir upadhyay - safar - the journey of love lyrics
कैसा सफर है ये इश्क़ का
कैसी है इसकी मंज़िल
तन्हा अकेला क्यों मैं हूं
पूछ रहा है मेरा दिल
इबादत तेरे लिए की थी
चाहत भी तेरे लिए ही थी
सजाके तोड़ दिया वो ख़्वाब
तमन्ना जिसे जीने की थी
कैसा सफर है ये इश्क़ का
कैसी है इसकी मंज़िल
तन्हा अकेला क्यों मैं हूं
पूछ रहा है मेरा दिल
ये सफर बस ये सफर
मेरे इश्क़ का है ये सफर
थम गया किस मोड़ पर
मेरे इश्क़ का है ये सफर
rap
जब मैंने तुझे देखा पहली बार
तुझे देख के दिल मेरा हुआ बेकरार
सोचा कि सब बाते बता दूं
जो भी मेरे दिल में है
वो तुझ तक पहुंचा दूं
था जादू
हां
तेरी आंखों में था कोई जादू
जो मुझे करने लगा था बेकाबू
नींद चैन मेरा सब खोने लगा था
जो हुआ ना था कभी, वैसा होने लगा था
सौ में भी रह के मैं खुद में अलग था
दोस्तों को ये सब लगता गलत था
तेरी तस्वीर को मैं चूमने लगा था
आंखों में तेरा चेहरा घूमने लगा था
तब जाके धीरे धीरे तुझको भी
अब आने लगा था मुझ पे प्यार
फिर शुरू हुई अपनी एक अलग ही दुनिया
जिसको नाम हमने दिया था प्यार
क्या थे वो भी दिन
जो बिताया था हमने साथ में
और खाए थे कसमें वादे
कि संग रहेंगे किसी भी हालात में
कभी आती थी बहुत प्यार
कभी हो जाती थी तकरार
कभी कभी उलझे रहते थे
एक दूसरे कि प्रॉब्लम सुलझाने में
कभी कभी कुछ ऐसा हो जाता था
की मुझे शरम सी आती है वो बातें बताने में
फिर हुआ वहीं जो होना था
जिसे पाया नहीं उसे खोना था
वक़्त के हाथों मैं था मजबूर
मेरी किस्मत पे आया मुझे रोना था
पर अब क्या करूं जो तू साथ नहीं है
पहले वाली तुझमें वो बात नहीं है
पर हो तुम उतने ही पास
और उतने ही खास
तुझे मैं भूल जाऊं ऐसी बात नहीं है
तू याद ना आए ऐसी रात नहीं है
तेरा नाम को सुन के धड़कता है दिल
तू मान ले तेरे भी जज़्बात यही है
कैसा सफर है ये इश्क़ का
कैसी है इसकी मंज़िल
तन्हा अकेला क्यों मैं हूं
पूछ रहा है मेरा दिल….
Random Lyrics
- perré aye - sleeping beauty lyrics
- orpheo - wimpern lyrics
- dead homies - intro lyrics
- salto - nada a perder lyrics
- gary lewis & the playboys - double good feeling lyrics
- xenoswrld - lose myself lyrics
- dinora y la juventud - hipocresía lyrics
- crypt0-bear - lonely nights hacking lyrics
- mista mister - wake up lyrics
- farhan khan - cycle chor lyrics