
kailash kher - praan pita ka lyrics
[kailash kher “praan pita ka” के बोल]
[verse 1]
धुंधला गया रे, सारा जहाँ ये
ज़ख्म ये गेहरा मुझ में हुआ रे
अब क्या करूँ मैं? तू ही बतादे
जीने की मुझको अब तू वजह दे
[pre+chorus]
क्या ये सच है तेरा? या तो भ्रम है मेरा
ये समय का लिखा, है क्यों इतना बुरा?
मेरे भरोसे को तोड़ने लगा
पलकों के पानी से खेलने लगा
थम गया, थम गया वक्त ये मेरा
जाग जा, जाग जा परमेश्वरा
[chorus]
बिलक रहा प्राण पिता का
तड़प रहा प्राण पिता का
बिलक रहा प्राण पिता का
तड़प रहा प्राण पिता का
[post+chorus]
अंदर+अंदर उमड़ा समंदर
अंदर+अंदर उठा है बवंडर
अंदर+अंदर बिखरा, अंदर+अंदर टूटा
अंदर+अंदर हारा, अंदर+अंदर रूठा
अंदर+अंदर भटका, जैसे खोया कोई
नीले अंबर में है काली गुफा कोई
जग हारा, बेचारा, बंजारा, लाचारा
फिरता रहा
[verse 2]
हथेलियों को जबसे तेरी थामा
खुदको तेरी नज़रों से है जाना
[pre+chorus]
प्रेम तेरा, अमृत सा
मोल तेरा, जग से जुदा
अँधेरी रातों का जोत ले लिया
तूफ़ान में मुझको अकेला किया
छल गया, छल गया परमेश्वरा
तर के मेरे घर को मुझे बेघर किया
[chorus]
बिलक रहा प्राण पिता का
तड़प रहा प्राण पिता का
बिलक रहा प्राण पिता का (बिलक रहा)
तड़प रहा प्राण पिता का
[post+chorus]
अंदर+अंदर उमड़ा समंदर
अंदर+अंदर उठा है बवंडर
धुंधला गया रे, सारा जहाँ ये
(अंदर+अंदर उमड़ा समंदर)
ज़ख्म ये गेहरा मुझ में हुआ रे
(अंदर+अंदर उठा है बवंडर)
(जग हारा, बेचारा, बंजारा, लाचारा)
(फिरता रहा)
Random Lyrics
- john faser - escrescenze filiformi lyrics
- たこやきレインボー (tacoyaki rainbow) - whoop it up! lyrics
- robert schumann - der spielmann lyrics
- marianne faithfull - love is lyrics
- semantics (aus) - last amour lyrics
- fryda - frozen lyrics
- franz liszt - die stille wasserrose lyrics
- cassiane - sossegai (playback) lyrics
- rnsu - give it to me lyrics
- denyyt - мне 19 lyrics