kailash kher - teri deewani (from "kailasa") lyrics
प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी
हो गई मैं मतवारी
बल बल जाऊं अपने पिया को
के मैं जाऊं वारी वारी
मोहे सुध बुध ना रही.… तन मन की
ये तो जाने दुनिया सारी
बेबस और लाचार… फिरू मैं
हारी मैं दिल हारी
हारी मैं… दिल हारी
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं…
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरी जान के सदके मैं कुछ ऐसा कर जाऊं
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हो री हा हा री हो गयी मैं
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
तूने क्या कर डाला, मर गयी मैं, मिट गयी मैं
हो री हा हा री हो गयी मैं
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
इश्क जुनूं जब हद से बढ़ जाए
इश्क जुनूं जब हद से बढ़ जाए
हंसते हंसते आशिक सूली चढ़ जाए
इश्क का जादू, सर चढ़कर बोले
इश्क का जादू, सर चढ़कर बोले
खूब लगा लो पहरे रस्ते रब खोले
यही इश्क दी मर्ज़ी हैं
यही रब दी मर्ज़ी हैं
यही इश्क दी मर्ज़ी हैं
यही रब दी मर्ज़ी हैं
तेरे बिन जीना कैसा
हाँ खुदगर्जी है
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हो री हा हा री हो गयी मैं
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
के मैं रंग रंगीली दीवानी – २
के मैं अलबेली मैं मस्तानी
गाऊं बजाऊं सबको रिझाऊं
हे मैं दींन धर्म से बेगानी
के मैं दीवानी मैं दीवानी
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरी जान के सदके में कुछ ऐसा कर जाऊं
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हो री हा हा री हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
हे मैं रंग रंगीली दीवानी
हे मैं रंग रंगीली दीवानी
हे मैं अलबेली मैं मस्तानी
गाऊं, बजाऊं, सबको रिझाऊं
हे मैं दींन धर्म से बेगानी
हे मैं दीवानी, मैं दीवानी
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं…
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरी जान के सदके मैं कुछ ऐसा कर जाऊं
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हो री हा हा री हो गयी मैं
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
तेरी दीवानी… दीवानी
Random Lyrics
- four seven - yallah lyrics
- nizzy - 2legit 2quit lyrics
- anselmo ralph - enche o copo (disco 2) lyrics
- jeff bernat - doesn't matter lyrics
- hype man apollo - hvite netter lyrics
- lil b - cocaine blunts (the dedication) lyrics
- clipping. - intro (midcity) lyrics
- go periscope - you belong with me lyrics
- sophia angeles - interested lyrics
- banda pequeños musical - sueños lyrics