azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kaivalya arekar - shiv shambho lyrics

Loading...

तेरे बिना लगे ना मेरा जिया
कैसे रहे जिंदा
तेरे बिना लागे ना मेरा जिया
कैसे रहे जिंदा

तू ही है मेरा
वो खुमा जो गुम गया था कहां
तू ही है मेरा
वो जहां जो घूम गया था कहां

[संगीत]

रास्तों पे चलते चलते तेरी आहट आती है
कैसे कहूं मैं ओ यारा तेरी याद बड़ी सताती है
तेरी है काशी तेरी गंगा चंद्रचूड़ तेरा नाम बजरंगा
राम नाम के मोहन में महाभारत का तू युद्ध लड़े

तेरे बिना लागे ना मेरा जिया
कैसे रहे जिंदा
तेरे बिना लागे ना मेरा जिया
कैसे रहे जिंदा

[संगीत]

घाट घाट पे नाम तेरा मैं नाम जपूं हर बार तेरा
दरबार में तेरे बैठा हूं तू नीलकंठ रावण में तेरा
तू है रात राख का बहुरूपी तू लगाए भस्म तू है योगी
तू आघोर चांद का सन्यासी तू काल काया मैं हूं भोगी
बम भोले शंभो
बम भोले शंभो
बम भोले शंभो
बम भोले शंभु

तू नृत्य करे हर लोक हिले
ये काल भी तेरी भक्ति करे
तेरा नाम तपे ये आसूर लोक
हर संकट का तू विनाश करे

तू ही है मेरा
वो खुमा जो गुम गया था कहां
तू ही है मेरा
वो जहां जो घूम गया था कहां

तेरे बिना लगे ना मेरा जिया
कैसे रहे जिंदा
तेरे बिना लागे ना मेरा जिया
कैसे रहे जिंदा



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...