
kaivalya arekar - shiv shambho lyrics
तेरे बिना लगे ना मेरा जिया
कैसे रहे जिंदा
तेरे बिना लागे ना मेरा जिया
कैसे रहे जिंदा
तू ही है मेरा
वो खुमा जो गुम गया था कहां
तू ही है मेरा
वो जहां जो घूम गया था कहां
[संगीत]
रास्तों पे चलते चलते तेरी आहट आती है
कैसे कहूं मैं ओ यारा तेरी याद बड़ी सताती है
तेरी है काशी तेरी गंगा चंद्रचूड़ तेरा नाम बजरंगा
राम नाम के मोहन में महाभारत का तू युद्ध लड़े
तेरे बिना लागे ना मेरा जिया
कैसे रहे जिंदा
तेरे बिना लागे ना मेरा जिया
कैसे रहे जिंदा
[संगीत]
घाट घाट पे नाम तेरा मैं नाम जपूं हर बार तेरा
दरबार में तेरे बैठा हूं तू नीलकंठ रावण में तेरा
तू है रात राख का बहुरूपी तू लगाए भस्म तू है योगी
तू आघोर चांद का सन्यासी तू काल काया मैं हूं भोगी
बम भोले शंभो
बम भोले शंभो
बम भोले शंभो
बम भोले शंभु
तू नृत्य करे हर लोक हिले
ये काल भी तेरी भक्ति करे
तेरा नाम तपे ये आसूर लोक
हर संकट का तू विनाश करे
तू ही है मेरा
वो खुमा जो गुम गया था कहां
तू ही है मेरा
वो जहां जो घूम गया था कहां
तेरे बिना लगे ना मेरा जिया
कैसे रहे जिंदा
तेरे बिना लागे ना मेरा जिया
कैसे रहे जिंदा
Random Lyrics
- novaspace & sakazan - without you lyrics
- m&m_original.rap - joker lyrics
- lukas derungs - good bye younger self lyrics
- donel (uk) - open up lyrics
- cityalight - hear the hallelujahs roar (live) lyrics
- meindert talma - famke fleane lyrics
- aloneronin & og kuc - bonus lyrics
- 42deads - silk song xd lyrics
- matiskater - trapflip lyrics
- me contro te - sono nel prime lyrics