
kanak pandey - meri maya lyrics
तेरी ही बातें करूं
सुबह से रातें करूं
ठहरा रहूं बस तेरी ही आस में
फिर चाहे जो पास हो
कुछ ना मुझे रास हो
तू, मेरे, दिल को, इतनी खास है
क्यों ना कभी हम दो साथ हों
उलझन भरी ना कोई बात हो
उलझन भरी ना कोई बात हो
ओ मेरी माया, अब आ भी तो जा
तेरे प्यार में हूं कबसे रुका
ओ मेरी माया, अब आ भी तो जा
हूं किस हाल में, तुझे ना पता
तू नहीं, तो कुछ सही
है लगता कहां इस जहां में
प्यार तो है हर जगह
मगर तेरी तरह कहां है
तू नहीं, तो कुछ सही
है लगता कहां इस जहां में
प्यार तो है हर जगह
मगर तेरी तरह कहां है
फूल हो जैसे कोई
जिसकी ना खुशबू कभी
हो ग़ुम, तू, है, इतनी हसीन
यादें जो तेरी सभी
रहती हैं मुझ में कहीं
करें अर्ज़ियाँ तेरे प्यार की
क्यों ना कभी हम दो साथ हों
उलझन भरी ना कोई बात हो
उलझन भरी ना कोई बात हो
ओ मेरी माया, अब आ भी तो जा
तेरे प्यार में हूं कबसे रुका
ओ मेरी माया, अब फ़र्की देउ न
हूं किस हाल में, तुझे ना पता
Random Lyrics
- the hoods (pl) - lying on the ground lyrics
- łysa szprotka - home alone lyrics
- arcane focus - sonic testament lyrics
- jay (김진환) - loving you lyrics
- peony walton - i just arrived lyrics
- hellsesssion & vloneperc - манекены (mannequins) lyrics
- annika latuziak - belly lyrics
- laja - grr / mostwanted lyrics
- (hed) p.e. - buzzkill lyrics
- kid rohan - on my own (slowed) lyrics