karma & sez on the beat - meri jaan, pt. 1 lyrics
[hook]
आंख थोड़ी+थोड़ी लाल मेरी जान
होने लगी शाम मेरी जान
भर के आया दिल मेरा ये
संभाल मेरी जान
ना हो परेशान मेरी जान
किए ऐसे काम मेरी जान
देते है मिसाल मेरी यह
ना है किसी का एहसान मेरी जान
[verse 1]
दुनिया बात करे जैसे मुझे जाने
मेरी औकात क्या है पैसे कितने बने
कितना मोटा wallet कैसे कपड़े पहने
कैसा phone
ना जाने ऐसे कौन से पैमाने जिनसे नापना ये चाहते मुझे भाई
हम पे फरक झांट ना है भाई
कमाना चाहते मुझसे ये साथ में
नहीं चाहते बांटना ये भाई
yeah that’s why कम लोगों से ही अपनी दोस्ती
दुनिया खुद बुरा बनाती है फिर कोस्ती
दुनिया क्या है बेगैरत है इसको होश नहीं
मुझे क्या लेना मेरे बारे क्या सोचती
बेकार ये सवाल मेरी जान
नहीं देना इन पे ध्यान मेरी जान
बड़ा हो रहा नाम मेरी जान
porter लाता है सामान मेरी
[hook]
आंख थोड़ी थोड़ी लाल मेरी जान
होने लगी शाम मेरी जान
भर के आया दिल मेरा ये
संभाल मेरी जान
ना हो परेशान मेरी जान
किए ऐसे काम मेरी जान
देते हैं मिसाल मेरी ये
ना है किसी का एहसान
[verse]
या
कुछ खोने कोई नहीं तो डर क्या है
पानी की भूख भी चाहिए खाली हुनर क्या है (ना)
यहां पे 10 साल के आदमी और 30 साल के बच्चे
यहां life बड़ा बनाती उम्र क्या है
जिस पुल पे कच्चे रिश्ते थे वो पुल ही जला दिए
काम देख आंखें बाहर इनको सूली चढ़ा दिया
एक picture wallet में थी उस पे फूल चढ़ा दिए
उस पर चार गाने लिखे वसूल भी करा दिया
story of a boy who never give up
कहानी life की सुना रहा
तुम कह लो hiphop या कह लो बेशक
की कर्मा किसी काम का नहीं
पर जहां से आया जहां तक पहुंचा ये सब काम का नहीं
वो आंखें लाल रखता
पर सूरज शाम का नहीं
यहां पे नींद का नहीं पता
ना आराम का
पर घर पे रोटी दाल मेरी जान
सीना चौड़ा सीधी चाल मेरी जान
दुनिया से क्या काम मेरी जान
तो आके हाथ थाम मेरी जान
[hook]
आंख थोड़ी+थोड़ी लाल मेरी जान
होने लगी शाम मेरी जान
थक के बैठा दिल मेरा ये
संभाल मेरी जान
ना हो परेशान मेरी जान
किए ऐसे काम मेरी जान
देते है मिसाल मेरी यह
ना है किसी का एहसान
[outro]
sez on the beat boy
Random Lyrics
- ponluod - bars on bars lyrics
- go yayo - 4e til death lyrics
- nirmohi - falling for you lyrics
- kaycyy & china (aus) - i belong to no one lyrics
- someplace - smoking on the roof lyrics
- smoky wexl - a-life lyrics
- din3ro - bedroom bully lyrics
- jamal & cash code - ballandor lyrics
- nas & dj premier - my story your story lyrics
- lord bones - i don’t play bout mine: lyrics