
karun (ind) - partein lyrics
[intro]
check, check
d7, it’s been a very long time (अच्छा, मुझे तो नहीं लग रहा)
and (सुन) it has been circling in my head
and i (ओए, सुन ना)
the f+ck, man (अबे)
हर बार बीच में बोलना जरूरी होता है क्या (अबे तू तो सुन ही नहीं रहा था, मै कैसे)
तो चुप नि रह सकता (अच्छा sorry)
भेनचोद (अरे)
so i was saying that
i kinda f+ckin’ knew that it’s a phase (हेना)
हाँ, हाँ, मुझे पता है तूने बोलना था (मैने)
तो (अच्छा, मैं तो)
तो तब से यही बात चल रही थी ना (मै तो कुछ बोल ही नि)
ना मै तेरी सुन रहा था, ना तू मेरी सुन रहा है (हाँ)
तो फिर (okey)
तो अब क्या करें (अब मैं कहता हूँ कि अब हम, uh)
नहीं, मुझे तो नहीं समझ आ रहा कि क्या करना है, to be honest with you
i have no clue (पर) what the f+ck is going on
(पर मेरी बात तो सुन एक बार) तू देख ले (परतें भी उतरेंगी)
(अरे) क्योंकि मैने देख लिया तो पता नहीं क्या होगा (चेहरे भी आयेंगे)
(but मैं कुछ बोलना चा—)
are you sure? (karun, karun) (परतें भी उतरेंगी)
okay, cool (अरे but) (चेहरे भी आयेंगे)
let’s do it fifty fifty (the f+ck, man)
हैं? (you’re not even listening to me)
चल ठीक है, कोई नि (किस से बातें कर रहा है यार)
[interlude]
चाहे कितने इम्तिहान ले ले मेरे
मैं आखिरी सांस तक मुस्कुराऊंगा
चाहे कितने इम्तिहान ले ले मेरे
मैं आखिरी सांस तक मुस्कुराऊंगा
मेरे भीतर जज़्बाती ईंधन की कमी हो चुकी है
पर तुम्हारी एक चिंगारी के लिए आखिरी बूंद तक टिक जाऊंगा (परतें भी उतरेंगी)
चाहे कितने इम्तिहान ले ले मेरे (चेहरे भी आयेंगे)
मैं आखिरी सांस तक मुस्कुराऊंगा, huh (परतें भी उतरेंगी, चेहरे भी आयेंगे)
[chorus]
बादल भी बरसेंगे, किरणे भी आएंगी
परतें भी उतरेंगी, चेहरे भी आयेंगे
बादल भी बरसेंगे, किरणे भी आएंगी
परतें भी उतरेंगी, चेहरे भी आयेंगे
परतें भी उतरेंगी, चेहरे भी आयेंगे
परतें भी उतरेंगी, चेहरे भी आयेंगे
[outro]
kafka बोले मुझे आज का, आपदा कदम+कदम पे
kafka बोले मुझे आज का, आपदा कदम+कदम पे
खांसता, खांसता, यारों का, बंदी का, महापाप का
बहनों से रिश्ता है मां+बाप सा
Random Lyrics
- half gringa - glacier walker lyrics
- chazington - with or without you lyrics
- dukes of the kumatai - are you the police? lyrics
- barely breathing - cycle rupture lyrics
- ian (rou) - fug de gardă lyrics
- ronnie drew - limerick rake lyrics
- 黃耀明 (anthony wong) - 美得淒涼 (beautifully cruel) lyrics
- napoleon da legend - grown adult lyrics
- stelios kazantzidis - hamsi koydum tavaya lyrics
- mdi - voix lyrics