
kavya jones - boondon mein lyrics
मैं बारिशों की बूंदों में
और तू मस्ती में मुझे चलके…
मुझको छु जो लिया, अनजाने क्या किया
भावनाओं से महका मेरा दिल ना जाने क्यों
जल रहा मेरा जहाँ
तू जलाये हलके हलके
(बूंदों में, बूंदों में) ऐसी बारिशों में
जल रहा मेरा जहाँ
तू जलाये हलके हलके
(बूंदों में, बूंदों में) तेरे होंठों पे बारिश की बूँदें
वो मैं हूँ
तू नासमझ की राहों पे
और मैं सिमट लूँ तुझे बूंदों से
तुझको छु जो लिया, अनजाने क्या किया
भावनाओं से महका मेरा दिल ना जाने क्यों
जल रहा मेरा जहाँ
तू जलाये हलके हलके
(बूंदों में, बूंदों में) ऐसी बारिशों में
जल रहा मेरा जहाँ
तू जलाये हलके हलके
(बूंदों में, बूंदों में) तेरे होंठों पे बारिश की बूँदें
वो मैं हूँ
ज़रा ज़रा ज़रा ज़रा
ज़रा ज़रा छु लो ना
छु लो ना
ज़रा ज़रा ज़रा ज़रा
ज़रा ज़रा सिमटलो ना
सिमटलो ना
ढूंढे मेरा दिल तुझको कहाँ
बहका ये वादियां
सर्दियों में भीगे तन मेरा
जानूं ना तू है कहाँ
तुझको छु जो लिया, अनजाने क्या किया
भावनाओं से महका मेरा दिल ना जाने क्यों
जल रहा मेरा जहाँ
तू जलाये हलके हलके
(बूंदों में, बूंदों में) ऐसी बारिशों में
जल रहा मेरा जहाँ
तू जलाये हलके हलके
(बूंदों में, बूंदों में) तेरे होंठों पे बारिश की बूँदें
वो मैं हूँ
(बूंदों में, बूंदों में)
होंठों पे
Random Lyrics
- kokia - フクロウ (the owl) lyrics
- 達明一派 (tat ming pair) - 崩裂 (breakdown) lyrics
- j2xn - deluxe lyrics
- gum disease - the definition lyrics
- anji (usa) - summmer07' lyrics
- alk1nus - gateway lyrics
- walter etc. - kale lyrics
- an april march (band) - summer's gone (1996 version) lyrics
- the last wardens - target acquired lyrics
- ellum & transviolet - midnight bloom lyrics