keerthi sagathia - mujh mein tu lyrics
[intro]
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
[chorus]
जो तू ना हो तो पानी+पानी नैना
जो तू ना हो तो मैं भी हूँगा मैं ना
तुम्हीं से मुझे सब अता, ओ+ओ
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
[verse 1]
इश्क़ आशिक़ी में कुछ लोग छाँटता है
ज़ख़्म बाँटता है, उन्हें दर्द बाँटता है
तोड़ देता है ख़्वाब सारे देखते+देखते
कर दे बर्बाद सा
[chorus]
हैं तेरे बिना पानी+पानी नैना
हाँ, तेरे बिना मैं भी हूँगा मैं ना
तुम्हीं से मुझे सब अता
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
[verse 2]
सफ़र दो क़दम है, जिसे “इश्क़” लोग कहते
मगर इश्क़ वाले सब सफ़र में ही रहते
ख़तम होता ना उम्र+भर ही इश्क़ का रास्ता
है ये बेहिसाब सा
[chorus]
जो तू ना हो तो पानी+पानी नैना
जो तू ना हो तो मैं भी हूँगा मैं ना
तुम्हीं से मुझे सब अता
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
Random Lyrics
- yans - who else lyrics
- young scooter - racks on us lyrics
- xemory - весна ( vesna ) lyrics
- tuzera - nas nuvens lyrics
- kyrie (aina the end) - 宙彩(ソライロ)になって (soraironinatte) lyrics
- yungkitty - tdb00 lyrics
- saucecody - yeah! lyrics
- tayyu - сотни (hundreds) lyrics
- permline - moonrocks lyrics
- vicki sue robinson - hope your feelings are like mine lyrics