khushi tdt - victory anthem lyrics
[khushi & lash curry “victory anthem” के बोल]
[intro]
aye, yo, audiocrackerr
[chorus: lash curry]
बड़ी बातचीत industry के लोगों से
पूरी picture बची है, अभी promo देख
मेरे किस्से सुनोगे तो रो दोगे
lashcurry, khushi बकचोदी नहीं, दोनों से
भली बात थी, हमें रोका था बहुतों ने
परिवार खुश, मुझे तुम क्या ही रोकोगे?
बिस्तर बना देंगे नोटों के, अगर मेहनत को पैसों से तोलोगे
[verse 1: khushi]
रुकेगी कलम नहीं जब तक हूँ ज़िंदा
मैं मरूंगी तब तक नहीं कला है ज़िंदा
मुझे लगता है, जानती सब हूँ मैं
हार या जीत की होती नहीं चिंता
मैं सुनती हूँ लोगों को, ज्यादा नहीं
पर हाँ, मैं जानती सबके हूँ दिल का
मेरे होते पड़ोसी अमीर
जो पैसा यहाँ बातें बनाने से मिलता
लो, आदत डाल, मैं रुकूँगी, ये होगा नहीं
सोचा नहीं किसी ने, करूंगी सब
पैसों से लाखों का भरूंगी पेट मैं
मुझे नहीं कमाना भरने को घर
पहले भी बोला है, मकसद नहीं है मेरा
कमाना पैसा या कमाना fame
फर्क है, मुझे बदलनी है दुनिया
और तुम्हें बदलने हैं घर
करने से बातें हो जाती हैं ताज़ा
वो याद है कि कैसे करा मैंने शुरू था तब
कोई नहीं था मेरे साथ मैं रोने को
आईने में बैठा गुरु था, बस
कहते थे लोग, तेरे बस की नहीं था
मेरा दिल भी नादान था, मानता सच
पर कुछ नहीं ऐसा, जो तू नहीं कर सकती
अब कहता है आईना, कहते हैं सब
[chorus: lash curry]
बड़ी बातचीत industry के लोगों से
पूरी picture बची है, अभी promo देख
मेरे किस्से सुनोगे तो रो दोगे
lashcurry, khushi बकचोदी नहीं, दोनों से।
भली बात थी, हमें रोका था बहुतों ने
परिवार खुश, मुझे तुम क्या ही रोकोगे?
बिस्तर बना देंगे नोटों के, अगर मेहनत को पैसों से तोलोगे
[verse 2: lash curry]
संगीत को सब किया समर्पित
दिल से लिखे गाने, मेरे अमर गीत
biggie, pac को सुन गया सफर बीत
मेरी बातें हैं रोनो मो, color greet
मेरी मां से पूछना मेरे बारे में
बाप से लड़ी, वो बेटे को गाने दे
साथ में खड़ी मैं उसके सहारे से
तो कैसे सोचा कि तूने हम हारेंगे
कितनी दफा में गिरा, कितनी दफा में उठा
कितनी दफा खुदा ने मुझे दुआ में सुना
कभी नहीं रुका, झुका नहीं, कभी नहीं मुड़ा
कभी नहीं, किसी के बारे में बोला बुरा मैं (d+mn)
मेरी आँखों पे पट्टी बांध
मुझे देखना नहीं, hit करूँ अबकी बात
हम दोनों बनाने चले गए legacy
एक beat पे khush+
[spoken]
and the winner of oho scene change season one is, khushi!
[chorus: lash curry]
बड़ी बातचीत industry के लोगों से
पूरी picture बची है, अभी promo देख
मेरे किस्से सुनोगे तो रो दोगे
lashcurry, khushi बकचोदी नहीं, दोनों से।
भली बात थी, हमें रोका था बहुतों ने
परिवार खुश, मुझे तुम क्या ही रोकोगे?
बिस्तर बना देंगे नोटों के, अगर मेहनत को पैसों से तोलोगे
Random Lyrics
- caravan palace - avalanches (dargz remix) lyrics
- ninja sex party - orgy for one (2024 remaster) lyrics
- brim (jordan rys & ben waldee) - gone lyrics
- brandão85 - lábia lyrics
- sofía campoamor - round robin lyrics
- elmiene - ode to win lyrics
- elmusto - familia focus lyrics
- acid souljah - pill pronky lyrics
- elderbrook - how long lyrics
- sureste - ruido de fondo lyrics