azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

khwabi grv - akhiri mel lyrics

Loading...

आखिरी मेल में हर जतन हो रहा है
आखिरी मेल में हर जतन हो रहा है
सफर ये यहीं अब खत्म हो रहा है
सफर ये यहीं अब खत्म हो रहा है…

आंख भीगी है पर आंख आंखों को देखे
पुरानी जो बीती वो यादों को देखे
नमकी वो पलकें जो झुक अब रहीं हैं
क्यों सामने जल रहे सारे ख्वाबों को देखें

वो ख्वाबों का मज़मा हरदम लग रहा है
वो ख्वाबों का मज़मा हरदम लग रहा है
सफर ये यहीं अब खत्म हो रहा है…
सफर ये यहीं अब खत्म हो रहा है।

हाथ हाथों में होकर छुटे जा रहे हैं
अश्क़ आंखों से जानां बहे जा रहे हैं
वो धरती जहां दोनों हैं आज हम तुम
वो धरती पे बादल रोए जा रहे हैं

हौले हौले तबाह ये वतन हो रहा है
हौले हौले तबाह ये वतन हो रहा है
सफर ये यहीं अब खत्म हो रहा है…
सफर ये यहीं अब खत्म हो रहा है।

रुकने का मसला अब हल नहीं पाएगा
दिल तो मर ही गया चल नहीं पाएगा
सोचकर इक दफा वो सिसकते ही बोले
आज लग लो गले कल नहीं आएगा
कोई बोले कि है ये हकीकत नहीं, बस तुझको काफ़िर भरम हो रहा है
कोई बोले कि है ये हकीकत नहीं, बस तुझको काफ़िर भरम हो रहा है
सफर ये यहीं अब खत्म हो रहा है
सफर ये यहीं अब खत्म हो रहा है
सफर ये यहीं अब खत्म हो रहा है।



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...