![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
killerktherapper - a letter for you lyrics
[verse 1]
बेरहम सी निज़ामत की दावत
दे ज़ख़्म ये रक़म की बनावट
शीशो पार दौलत के पीछे ज़माना
इज़्ज़त का जहाँ ना कोई तैखाना
हाँ दौलत कमाना मेरी भी मजबूरी
पर दौलत ना करती मेरी भूक पूरी
मैं बस इक कागज़ और कलम में अमीर सा
करता महसूस खुदको मैं कबीर सा
काशी मैं गंगा में नहाना चाहूँ
पर डर ये कहीं मैं डूब ना जाऊँ
क्योंकि पहले से ही ये दिल है शिकस्ता
कहीं फिरसे ना पकड़ लूँ गलत मैं रस्ता
मैं बजता ना डसता ना कसता बेखाम में
हस्ता हस्ता अपने काम से काम में
घिस्ता घिस्ता लिखता हर इक शाम में
मज़ा ना मिलता अब मुझको आराम में
किस अक़ीदत को kiss करूँ मैं
जब क़िस्से फुरक़त के वो सुनु मैं
खून कर खूनी इक कोने में गायब है
मेहनत की रोटी दो खाए वो घायल है
उसकी अदालत में सबकी प्रविक्षा
उसके ही हाथों ने करनी समीक्षा
फिर क्यों ना ज़ालिमों की लेता परीक्षा
कब तक है करनी इंसाफ की प्रतीक्षा
gown का crown मैं पहन ना पाऊँ
nosocome के ज़ख़्म ना सहन कर पाऊँ
इलाज broke heart का कैसे कराऊँ
यही सोच डर के मैं सहम सा जाऊँ
भीगी आंखें कभी सूख ना पाती
मेरी कलम कभी रूक ना पाती
कागज़ फना होते पेड़ हैं कटते
अब किससे बाटूंगा जिंदगी के मसले
आजु में बाजू मेरे खल+बली
मैं nf कि vibes दूँ मांगे ये baali
थाली मुश्किल बदलना कव्वाली
कंगाली में हो ना जाए ये प्रणाली
सांपो कि टोली में बैठे सगे
बादल भी ज़हर बरसाने लगे
दुनिया में ना आज भरोसे बचे
अब हम भी ना लगते किसी के गले
नूर (noor) ने कानो में भरा था जिगरा
पसीना बहाना ना लेनी है निंद्रा
जूनून में डूब गया मैं देख बिंद्रा
गंगवार ने simp का तोडा था पिंजरा
मैं लाखों में एक ना बनना था चाहता
कहानी के पन्नो को पढ़ना था चाहता
सवालों में मुद्दों को मैं उठालूँ
बस इतनी ही ताकत को रखना था चाहता
[verse 2]
soprano के बोल होंठ बोलते
’cause soul करे call तू shot दिल के थोकदे
आज all नहीं small ही जीवन के राज़ खोलते
हम भी sprawl हो के phone को scroll कर बने doll थे
you asked me to blast the dart+like very fast
लो किया कोशिश हर mass के mars पे मेरा past
ok बस अपने bass को वापिस लाऊँ मैं पास
कैसे ताश कि तरह खल्लास जिंदगी थी राख
मेरे purse में बस नहीं बस्ता था बस
मैं बेबस सा वो रस्ता पकड़ गया फस
मेरे l+st के thirst से रुख मेरा cussed
upthrust ये कष्ट कम ना हुआ rust
मेरे रास्तों की रस्तोगी जैसी बातें
रणछोड़ के बोल ना जिंदगी में आते
तभी तो गलत उस वक़्त खाई लातें
तभी तो परेशान करे आज वही रातें
maniac in the claque sitting back doing clap
for the flak on my rap of the track i have rapped
balzac serving mosaic that is why you lac
to feel the feed and to give a feedback?
समझ आये ना i don’t wanna give a d+mn
बहुत से राज़ो के आगे से ना हटे dam
किसी rapper पे ना shot देके करूँ spam
२५० में धोके देके ना मैं करूँ scam
karl marx के मेरे कदम के बाहर marks
घर में मेरे adam के पड़े remarks
कभी तो मैं social होके list बनाऊं
blacklist itcell से मैं liberal कहलाऊँ
हाँ ऐसे ही तो मेरी बातों की लाशों में गिनती
मेरे ही अपनों की मुझसे ना बनती
मेरे उन कमरों के कर्मो के से जलती
या शायद कहीं ना कहीं मेरी ही तो गलती
मैं नंगे पाँव चलूँ ताकि लगे काटें मुझे
फिर जिंदगी की सीख देकर कोई डांटे मुझे
play करने के लिए पास victim card ही नहीं है
क्योंकि गुनाहों बीच जिंदगी काटनी है
mossback knock knock नहीं बजे मेरे दिल में
जमील ना मैं उस क़ियास की इंजील में
engine ना रुका कभी उस मंजिल पे
तब्दील ना हुआ मैं कभी उस झिलमिल से
dash कौन है वो जो conflict करे
तुम पूछते कि किसकी यादों के relict पड़े
बार बार कौन मुझे suddenly hit करे
क्यों ना मेरे हाथों से कभी उसपे hit लगे
restricted end to end encrypted
but someday on someday you will be gifted
convicted मैं कितनी बार रहा
इस बात को हर बार क़बूल किया
Random Lyrics
- garry with two r's - greenery lyrics
- jancartii - metro lyrics
- alexis saucedo - bloody tears lyrics
- stas azarenko & one1ilee - що було учора? (what happened yesterday?) lyrics
- iván ferreiro - pinball lyrics
- ##mlpg lyrics lyrics
- the real thing - keep an eye (on your best friend) lyrics
- alisone - nunca pudiste lyrics
- rozszerzeni fizycy - ok starszak lyrics
- vc pines - dangling lyrics