killerktherapper - still something left? (outro) lyrics
[verse 1]
रातें वो बीती जो लगती थी फीकी
अपनों में गैरा ज़ंजीरें लगी थी
रखा ना दायरा मैं फिर भी था हारा
जाऊँ कहाँ पे तब मैं था बेचारा
कुछ लोग जमाने में नाम के सच्चे थे
अंदर ही अंदर वो देख के घुट ते थे
काम ओर मौज ही तक रखा साथ था
आई कयामत तो बोले “तू भाग जा”
किया भरोसा जिन पे उनने जिल्लत दी
गैरों ने हाथ बढ़ा देदी जिंदगी
आंखे खुली जब मिला मुझको दर्स
नए कुछ हीरों ने बदल वो वक़्त
कभी मैं हंस के भी लगता बेचारा
मेरे उस गम को hip/hop ने भगाया
तभी तो १ जीने कि आस है जागी
की ना खिलाफत समझना ना बागी
[chorus]
i can feel the pain of the rain
i can feel the strain of the chain
i sought her in the storm underwater
she’ve been dying all alone when i caught her
[verse 2]
डरता था लोगों को कुछ भी बताने से
गलती करी थी फिर जाने अनजाने में
खोले थे राज जो दिल में दबे थे
झूठ समझ के लोग मुझ पे हँसे थे
वो दौलत और शौहरत के भूके सियार
दूसरे का निवाला छीनने को तैयार
उधारी हजार पर ऐश हो लाख
बखीली जमीर में करनी हर बार
दुनिया में मोह+माया का फैला बवंडर
समंदर हो गई जो जमीने थी बंजर
अब मंजर ये देख बहुत से जलेंगे
उस चोटी पे जाने को फर्रे लगेंगे
हो जाए हालात चाहे कितने बेहालों में
सट्टे ना कभी लगाऊँ बाजारों में
बेशक गुनाहों का फैला था रायता
पर मैं कभी भी ना बना अल+काईदा
[chorus]
i can feel the pain of the rain
i can feel the strain of the chain
i sought her in the storm underwater
she’ve been dying all alone when i caught her
[verse 3]
खुद के गानों को मैं loop में डालूँ
मैं खुद के ही verses में गलती निकालूँ
संभालु जो सिर में अनेक सुलेख
को देख कर फेक ना लेऊँ कोई brake
रंग से काला हूँ रूप से लाला हूँ
जनता जनारधन के लिए गंदा नाला हूँ
insta/fb पे तो सब बोले “एक तू”
बाहर मिले मेरे रंग पे ये “ए थू”
नाते वो रिश्ते तब तोड़े सभी से
दलीलें जवाब शक्ल कि कमी से
क्योंकि वो बेचारे थे लड़की के मारे
और लड़की थी तब गोरे के प्यार में
मैं भी भटका था इस इश्क के मेले में
कागज कोरा रह गया हाँ दिल देने में
तभी मैंने शब्दों को था सवारा
ये नारा है न्यारा मैं music को प्यारा
[chorus]
i can feel the pain of the rain
i can feel the strain of the chain
i sought her in the storm underwater
she’ve been dying all alone when i caught her
Random Lyrics
- jeff & sheri easter - i know i love you lyrics
- b.u.g. mafia - o noapte grea (interludiu) lyrics
- áron andrás - spiders lyrics
- josef de fataki - sweet jesus lyrics
- original west end cast of soho cinders - 15 minutes of fame lyrics
- sunshine christo - wake up notcaelll lyrics
- slim (rap) - planets lyrics
- cazzu - peli-culeo (remix) (part. de la ghetto, randy, ñengo flow yjustin quiles) lyrics
- snxwfall - ampula_dash lyrics
- jack the lad (uk) - back on the road again lyrics