king - mere pyaare emiway lyrics
[king “mere pyaare emiway” के बोल]
[intro]
yeah, yeah
yeah
[refrain]
मेरे प्यारे emiway
मैं तेरे जैसा rapper खा सकता हूँ anyday
but it takes a lot of patience to stay humble
पर कोई बात नहीं, this will be your last beef anyway, yeah
मेरे प्यारे emiway
मैं तेरी ज़िन्दगी बना सकता हूँ anyday
पर तुझसे झिलेगा नहीं मेरा दिया हुआ प्यार
तु अगर गिरे सौ bodies, मैं गिरूँगा एक+सौ+एक
[verse 1]
stop acting like you have some, rapping के लिए passion या मुझसे बड़ा mansion, yeah
stop acting like you have something to say dangerous, ये बच्चों जैसे captions (+spitting+)
stop acting जैसे तू ही independent motherf+cker in the industry और बाकी खा रहे pension
और इतना है तो asd तुड वाले, label खोके से ऊपर का नहीं but i will pay you, handsome
i know अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है recoup
i know अभी तक पैसे+खर्चे, सारे हैं फिजूल
मैं पीछे सस्ती light’ein रखके गाने नहीं बनाता
bro just embarrassing my level, bro looking like a fool
मैं zero scale से बैठा लेकर नौ figures का pool
साढ़े+नौ number का जूता मेरा, तेरे आएगा loose
मैं वो नहीं जो album के cover में बनते राजा
कागज़ का ताज पहनके कौनसे genre होते rulе
ये हाल ना होता अगर तुम मुझसे पढ़ते school
तेरी bkp को आता नहीं लिखना, that’s so true
मेरी ज़िन्दगी का quotable है
अनपढ़ वो समझदार जो ना करे जाके वकालत करने की भूल
मैं सारी हदें पार करूँ, मैं तो बस व्यापार पर हूँ
इतने hits देके खुश नहीं, मैं जितना bunty मार कर हूँ
मैं centеr point पे marker हूँ, मैं सीधा अंदर मार करूँ
मैं marking करके वार करूँ, hashira level चार पर हूँ
level से याद आया, मैंने देखा तेरी story
जिसमें कह रहा था मैं पैसे से नाम करूँ
अगर तू भी आया है तो मतलब तू भी मेरे जैसा
फिर क्या independent या label का card गुरु
पर एक card है, favourite है, खेलता है
independent हक से लाला, hip+hop तुझे झेलता है
जो bkp है वो public नहीं है, सारे campaigns हैं
fanpage के नाम पे तुमको चेपता है
ये bkc को जाम करने की बात करता
मैं उस bkc में आए दिन shutdown वाले काम करता
औकात से बाहर के rate बोलोगे तो कैसे होंगे shows?
फिर दिखेगा सालों पहले की बात करता
ये शौक नहीं, तेरी ये ज़रूरत है
अब आ रहा नहीं ration, ऊपर से पूरी हुकूमत है
ये तेरी गलत+फहमी के तू खा सकता है career
solo मत आ, तुझे लड़कों की ज़रूरत है
किस बात के ये तेरे बीस milli’?
जब एक milli’ पार नहीं होते views, ऐसी सूरत है
ये लेकर बैठा जिस गाने में सबसे ज़्यादा वाले views
उस गाने की शक्ल streams पे बदसूरत है (ew)
तू विध्वानों की मुहूर्त है
तू आँखों देखी गू खाता और काफी ज़्यादा मूर्ख है (brother, ew, what’s that brother? brother, ew)
इन्होने नहीं देखा standard अपने काम का और बढ़ता quantity पर भाई तू quality का चुत्तड़ है, yeahh
हर verse पे मेरे shooter है
हर चौथी line तेरे मुँह पर है
तू पक्का एक youtuber है जो छेड़ता रहता google है
तू कहता है भरोसा king खुद पे नहीं
और ठस्से में हटवाता तू youtuber है
तुझमें काफी hate है, तू immature
i think you hurt, you not getting what you askin’ for
for every action is an equal reaction
बशर्ते how much time you loose in these confession and pity wars, yeah
मैं flex नहीं कर रहा credit card
अगर loan लेना है तो आजा तू believe से बाहर
mix काफी गंदा तेरा, लगवा दू hanish का हाथ
अगर कड़क video चाहिए बुला दूँ lendrick k+mar, yeah
है wardrobe काफी गंदा तेरा, लगवा दूँ मैं rob का हाथ
कपड़े तेरे size से ज़्यादा बड़े, double extra large
so funny to see someone acting like they are extra smart
g+nius मेरे जैसे चुप और bunty चीखे extra hard
i mean तू खुद ही बता दे
insecurity किस बात की जब तू सबसे बड़ा है
तू king का नाड़ा पकड़े कबसे खड़ा है
and i just noticed, मेरा कच्छा तेरी height से बड़ा है, d+mn
vision के लिए aperture, knowledge के लिए researcher
बड़ी लहरे माँगे surfer, आया बकरा चलके घर पर
goat होगा तू delusion में
फिलहाल तो तू एक server जिसपे डले हैं चुराए हुए गानों के concept भर कर
तू सोता कैसे है emiway जान के?
तू हुबहू lyrics उठाके पन्नों पे जो छापता
तुझे क्या लगता बस तू ही चलाता internet?
बाकी nf का hip+hop से कोई न वास्ता?
थोड़े दिन पहले तक russ भी तेरा खास था
man shame on you
idols बदलता, hip+hop से तू भाग जा
तुझे किसने रोका collaboration करने से?
पर कुएं का मेंढक क्या ढूंढे समुंदर का रास्ता
तू वैसे रहता लापता, हर दो महीने में आ खड़ा
तीन+चार rappers को डांटता जैसे हो तू धर्मात्मा
youtube जो पैसे लेने लग गया diss upload के
तो emiway उड़ जाएंगी तेरी sales, खामखा
तू बातें मेरी मान जा, बनता क्यों gani खामखा?
जब नाम तेरा दो नाम से पर एक को भी नहीं मानता
ना diss rapper तू तबसे था, ना अच्छा rapper साथ का
मेरे गाने ज़िंदा कल भी थे जो listener रखते आज का
मैं भूखा नहीं ताज का, monopoly sign बाज़ का
जलन से चिल्ला रहा ये, मैं खरीदार हूँ charts का
भाई ना वो तेरे बाप का, भाई ना वो मेरे बाप का
अगर वो होता बाप का तो पक्का मेरे पास था
[bridge]
देख छोटे
rocco है लुटेरा, आज hype तेरी लूटे, yeah
[verse 2]
तू copy way है भाई, तू kendrick ना बन
picture नहीं चल रही यहाँ, action का addict ना बन
तू drill पे भी इतना हगता है
roko खा के देख आज लाला, तेरा छेद ही करूंगा बंद
मैं नकली story tag नहीं करता
आए दिन milestones बनाता हूँ, मैं relax नहीं करता
ये सच है, तुझे hip+hop में कोई respect नहीं करता
और अंदर से तू भी ये fact check नहीं करता, खैर
ये खुदकी मुड के चाटे, कहता दुनिया इसको पूजती
ये सच है इसको market में कोई कुत्तिया भी नहीं पूछती
हर साल ही हो रहा कोई artist blow up
और इसके label के बच्चों को ज़रूरत पड़ रही है juice की (young galib is fire)
man, i can do this whole day, जब तक ना तू ये बोल दे
dependent होता artist अपने हर जीवन के मोड़ पे
वो जब घर जाता छोड़ के, सबके ही सूने road पे
कोई ना कोई आता है जुड़ने और बंदे के support में
[interlude]
brother, brother
calm the f+ck down brother
[verse 3]
emiway आजा any day
rocco भूखा है बहुत तुझे खाने के लिए
तू उछला इतना, बाल खुल गए
मैं भी बैठा तेरी चुटिया बनाने के लिए, सुन
मैं तेरी माँ पे कैसे चढ़ सकता हूँ?
बिना गाली दिए भी मैं हद से आगे बढ़ सकता हूँ
that was just a tag, it wasn’t for you
पर तू अपने बाप का बेटा नहीं, मैं समझ सकता हूँ
सौ+का+सौ तो कभी भी पकड़ सकता हूँ
हिस्सा अपने लोगों को देता हूँ क्योंकि भर सकता हूँ
तूने payment नहीं करी है जिन employees की
आसू रोया कोई नहीं पर ये दर्द मैं समझ सकता हूँ
ये professional का p भी नहीं है और आगे लिखने का मेरा जी भी नहीं है
पर bunty लाया raa से है गाना
भारी सुर दो, क्योंकि इसमें d की कमी है
man i can do this whole day, जब तक ना तू ये बोल दे
तू नहीं independent, तू बस कर रहा है एक role play
तू भर रहा है views बोल के, तू डर रहा नहीं beef से
छोड़ आज ये राज़ नहीं खोलते, yeah
i just wanna tell you, ये चक्कर+बाज़ी छोड़ दे
असली गाने बना लाला, वाह+वाही रोज़ ले
असली का पैसा डालोगे, views नहीं होंगे खोखले
उसे promotion कहते हैं अनपढ़
नहीं कहते bot play
my sh+t is goat sh+t, your sh+t is old clay
पाँच साल से youtube पे ही कर रहा है तू foreplay
पाँच साल से दुआ कर रहा है कोई किस्मत खोल दे
अब दस साल के कैसे गिनूँ बीस milli’? बोल दे
[refrain]
oh मेरे प्यारे emiway
मैं तेरी मोरनी बना सकता हूँ any day
पर तुझसे हिलेगा नहीं मेरा लिखा हुआ bar
पूरी bkp लिया या अपने ghostwriters का base, yeah
मेरे प्यारे emiway
मैं तेरी company गिरा सकता हूँ any day
मैं एक बाप का खड़ा हूँ, इसी बात पर अड्डा हूँ
you’re not a kots, you just a f+cking slave
Random Lyrics
- hunter metts - the bed i'd make lyrics
- ahiyan - ruzgar lyrics
- mjpaid & fordio - no diddy lyrics
- amk - galactiques cypher - nouvelle école - bonus track lyrics
- kazzey - let's ride lyrics
- salafrayaz - amisades lyrics
- vvitch - bttr forget lyrics
- pedro sampaio - quina da cama lyrics
- marc gunn - there's a storm a-comin' lyrics
- goremica - lvkr1mozzv lyrics