![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
king - sahi galat lyrics
[verse 1]
तू जहाँ से देखता है, मैं ग़लत हूँ, तू सही
देख मेरी नज़रों से, ग़लत, मैं कुछ ग़लत नहीं
करना है जो करके ही रहूँगा मैंने तय किया
ग़लत को भी सही तरह से करने का निश्चय किया
[verse 2]
लगता है तुझे कि जुर्म का हूँ ज़िम्मेदार मैं
जब सबूत ही नहीं तो कैसे गुनहगार मैं?
पूरे होश और हवास में किया जो है किया
ग़लत को ही सही तरह से करने का निश्चय किया
[verse 3]
तीर की तरह चला के अपने हर उपाय को
मेरे हर क़दम के आड़े आने वाले न्याय को
साम, दाम, दण्ड, भेद से भी मैंने जय किया
ग़लत को भी सही तरह से करने का निश्चय किया
[verse 4]
समझ ना ख़ुद को मुझसे तेज़, तेरी भूल है
सियार जैसी होशियारी, ये फ़िज़ूल है
तेरा ख़याल, ठेकेदार है तू वक़्त का
बदल के रहता है, ये वक़्त का उसूल है
[verse 5]
हरकतों पे कब तलक मेरी नज़र रखेगा तू?
करते+करते पहरेदारी एक दिन थकेगा तू
मैं मगर नहीं थकूँगा, फ़ैसला ये है किया
ग़लत को भी सही तरह से करने का निश्चय किया
Random Lyrics
- sandy saftari - dopamine songs. lyrics
- tempest (uk) - dance to my tune lyrics
- ריקי גל - mistovevet - מסתובבת - riki gal lyrics
- angels in the trap - золотые руки (gold hands) lyrics
- mud (jpn) - the pain lyrics
- junco partners - in the morning lyrics
- nour khan - zay el moug | زي الموج lyrics
- gambino la mg - la calle lyrics
- cop by suicide - black the blue lyrics
- אתי אנקרי - hey at - היי את - etti ankri lyrics