
king & mc heam - saza lyrics
[king & mc heam “saza” के बोल]
[pre+chorus: mc heam]
तुझ सा ना लगता कोई
मुझको ना जचता कोई
ऐसे ना रूठा कर मुझसे तू बेवजह
हक तो जताने दे
करीब तू आने दे
है इश्क़ ये तुझसे इतना, कर दें खुद को फ़ना
[chorus: mc heam]
तू देना मुझको सजा (तू देना मुझको सजा)
तू देना मुझको सजा (तू देना मुझको सजा)
तू देना मुझको सजा (तू देना मुझको सजा)
तू देना मुझको सजा (तू देना मुझको सजा)
[verse 1: mc heam]
तेरी इन आँखों में ये जो नमी है
ज़रा इनको छिपाने दे (हो)
माना कि मुझ में ही थोड़ी कमी है (ooh)
पर हाल बताने दे
देखें जो तेरी अदाएँ
ख्वाबों में डूबते जाएँ
नज़रों से कैसे बचाएँ?
किस+किस से लड़ें?
बातें ये तेरी लुभाएँ
हुस्न भी जादू चलाएँ
तेरे इशारे पे घायल वो आशिक़ हज़ारों तो क्यूँ ना हम जलें?
[pre+chorus: king]
तुझ सा ना लगता कोई
दिल को ना जचता कोई
ऐसे ना रूठा कर मुझसे तू बेवजह
हक तो जताने दे
करीब तू आने दे
है इश्क़ ये तुझसे इतना, कर दूँ खुदको फ़ना
[chorus: king]
तू देना मुझको सजा
तू देना मुझको सजा (देना)
तू देना मुझको सजा (तू देना मुझको सजा)
तू देना मुझको सजा (तू देना मुझको)
[verse 2: king]
अब क्यूँ मेरी बातें, तू करती नहीं?
मैं इतना दूर हुआ कैसे? (दूर हुआ कैसे?)
अब मेरी याद में आहें भरती कैसे? (कैसे?)
मैं तेरा सजदा करूँ शाम+ओ+सहर
नज़रें लगती हो ऐसे फिर ना मिले हम जैसे
कोई जचता नहीं मेरी इस उम्र पर
मेरी जाने लगी अब है जां (हाय)
कोई कह देना उनसे यहाँ (हाँ)
इंतज़ार उसका करता रहा (hmm)
तू मांगे तो, जान दे दूँ
अपना जहाँ दे दूँ (जहाँ दे दूँ)
बस कह देना मुझसे आना कब और कहाँ
[chorus: king]
तू देना मुझको सजा
तू देना मुझको सजा (तू देना मुझको सजा)
तू देना मुझको सजा (तू देना मुझको सजा)
तू देना मुझको सजा (सजा, तू देना मुझको)
Random Lyrics
- francis garcia - drain lyrics
- kyll mara - hell was boring lyrics
- anode (애노드) - trouble (eng ver.) lyrics
- southtowne lanes - never coming home lyrics
- albino - idem za nama lyrics
- american theory - drowning lyrics
- luna day - counting lyrics
- cxdeine (rus) - силовой ам (strength am) lyrics
- chip & nafe smallz - epiphany lyrics
- ruurd woltring - while your lips are still red (nightwish cover) lyrics