king & natania - crown lyrics
[king & natania “crown” के बोल]
[intro: natania]
they want me to walk on water, just to throw me in to sink
everybody points a finger but they don’t really know a thing
every story has a critic who never steps into the ring
’cause nothing’s as heavy
no, nothing’s as heavy as the crown on the king
[verse 1: king]
मुझपे है, ये नजरें मुझपे हैं
क्या राजा ही जिएगा बनके सारी मुद्दतें?
मैं, मेरे जैसा एक, तुम बता दो कौन सा?
जो सामने खड़ा हुआ, मिलेगा मिट्टी में
आँखें भारी, रातें काली, पूछें, “कैसी दुर्दशा? ये कैसी दुर्दशा?”
मैं जिंदा में भी, मुर्दों में भी, नाम अमर हूँ कर चुका
छोड़ दो, छोड़ दो मेरी साँसें
चल पड़ा, मैं रुका हुआ था जहाँ से
[bridge]
reign of the king, reign of the king
bend down and kiss on the ring!
reign of the king, reign of the king
bend down and kiss on the ring!
reign of the king, reign of the king
bend down and kiss on the ring!
reign of the king, reign of the king
bend down and kiss on the ring!
rеign of the king, reign of the king
bеnd down and kiss on the ring!
[verse 2: king]
जिसने आँख लड़ाके बैर रखा, पैर रखा जब कहर मचा
वो अपने कर्म का राजा, बाप घमंड करता हुआ कभी ना थका
दुआ देती नहीं रुकती है माँ, कितनों की माँ का मैं जैसे बेटा
कितनों का भाई और कितनों की आँखों में झांकता फिरता मैं अपना पता
मुझे ढूंढ़ने दो, आसमान को चूमने दो!
आज ख़ाक से लाख का
मैं उसी बात का, जिस बात की शुरुआत का अंत मिले
चाहे ना भी मिले, मैंने पलट दिया है रुख अब इतिहास का
पन्ने खुले, किसने पढ़े, कुछ ना दिखे
हम थे चले, राह पे जिनके ना बंदे दिखे
खुद ही किया, पेले चले, देख रहे मुझे दूर से!
[outro: king]
हो पंजा मारके गिरा दी जिसने ख़्वाब की दीवार
बोले तरक्की मा’शूक़, कलाकारी सच्चा प्यार
कहती, “आँखों में न झांको, राजा हुआ बागी आज”
हकदार लेने आ रहा अपना ताज
woah! the king is in the building
sometimes being late is being right on time
Random Lyrics
- baslii - what i know lyrics
- thuy & rexx life raj - summers around the corner lyrics
- movement ex - knowledge this lyrics
- archer hale - miserable lyrics
- bayang barrios - awit ng mortal lyrics
- sophia patsalides - beautiful ghost lyrics
- matvey griga - don't save me lyrics
- nikko - pest lyrics
- vela - zvezda lyrics
- soul yce - '84 testarossa lyrics