kishore kumar & lata mangeshkar - bheegi bheegi raaton mein (from "ajnabee") lyrics
[intro]
भीगी+भीगी रातों में, मीठी+मीठी बातों में
ऐसी बरसातों में कैसा लगता है, हाँ?
[chorus]
ऐसा लगता है, तुम बन के बादल
मेरे बदन को भिगो के मुझे छेड़ रहे हो, हो, छेड़ रहे हो
ऐसा लगता है, तुम बन के बादल
मेरे बदन को भिगो के मुझे छेड़ रहे हो, हो, छेड़ रहे हो
[verse 1]
अंबर खेले होली, उई माँ, भीगी मोरी चोली
हमजोली, हमजोली
अंबर खेले होली, उई माँ, भीगी मोरी चोली
हमजोली, हमजोली
[pre+chorus]
हो, पानी के इस रेले में, सावन के इस मेले में
छत पे अकेले में कैसा लगता है?
[chorus]
ऐसा लगता है, तुम बन के घटा
अपने सजन को भिगो के खेल खेल रही हो, हो, खेल रही हो
ऐसा लगता है, तुम बन के बादल
मेरे बदन को भिगो के मुझे छेड़ रहे हो, हो, छेड़ रहे हो
[verse 2]
बरखा से बचा लूँ तुझे, सीने से लगा लूँ
आ छुपा लूँ, आ छुपा लूँ
बरखा से बचा लूँ तुझे, सीने से लगा लूँ
आ छुपा लूँ, आ छुपा लूँ
[pre+chorus]
दिल ने पुकारा देखो, रुत का इशारा देखो
उफ़, ये नज़ारा देखो, कैसा लगता है? बोलो
[chorus]
ऐसा लगता है, कुछ हो जाएगा
मस्त पवन के ये झोंके सैयाँ देख रहे हो, हो, देख रहे हो
ऐसा लगता है, तुम बन के बादल
मेरे बदन को भिगो के मुझे छेड़ रहे हो, हो, छेड़ रहे हो
Random Lyrics
- tir na nog - come and see the show lyrics
- charlie farley - the spiral lyrics
- zouschi - sòm aji n lyrics
- joeyz_lyfe - voicemail trash (freestyle) lyrics
- mc kresha & lyrical son - no luv lyrics
- girl907 - gotta girlfriend lyrics
- kbong - music and the message lyrics
- ferdi tayfur - senin yerine lyrics
- clavero - ben drowned lyrics
- asfixia - tramadol lyrics