kishore kumar - raah pe rahte hain lyrics
हो, राह पे रहते हैं, यादों पे बसर करते हैं
खुश रहो अहल+ए+वतन, हो, हम तो सफ़र करते हैं
राह पे रहते हैं, यादों पे बसर करते हैं
खुश रहो अहल+ए+वतन, हो, हम तो सफ़र करते हैं
हाँ, जल गए जो धूप में तो साया हो गए
जल गए जो धूप में तो साया हो गए
आसमाँ का कोई कोना, थोड़ा सो गए
जो गुज़र जाती है बस, हो, उस पे गुज़र करते हैं
राह पे रहते हैं, यादों पे बसर करते हैं
खुश रहो अहल+ए+वतन, हो, हम तो सफ़र करते हैं
हो, उड़ते पैरों के तले जब बहती है ज़मीं
उड़ते पैरों के तले जब बहती है ज़मीं
मुड़ के हमने कोई मंज़िल देखी ही नहीं
रात+दिन राह पे हम, हो, शाम सहर करते हैं
राह पे रहते हैं, यादों पे बसर करते हैं
खुश रहो अहल+ए+वतन, हो, हम तो सफ़र करते हैं
सा मा, सा मा, सा मा, सा मा
सा मा, सा मा, सा मा, सा मा
सा मा, सा मा, सा मा, सा मा
ऐसे उजड़े आशियाने, तिनके उड़ गए
हो, ऐसे उजड़े आशियाने, तिनके उड़ गए
बस्तियों तक आते+आते रस्ते मुड़ गए
हम ठहर जाएँ जहाँ, हो, उसको शहर करते हैं
राह पे रहते हैं, यादों पे बसर करते हैं
खुश रहो अहल+ए+वतन, हो, हम तो सफ़र करते हैं
Random Lyrics
- giovanni johven - broken reflections lyrics
- giulybee - 21giorni lyrics
- dj ghoulyard - love letter from ,mwah ! lyrics
- the celtic tenors - galileo lyrics
- suffintvice - mauser lyrics
- keep it together - abandoned houses lyrics
- lil gunnr - sexgunspistolsdrugs lyrics
- rocco - real wolf lyrics
- the mourning delights - bonaire lyrics
- chris crack - putting all my bills in jesus name lyrics