kishore kumar - zindagi pyar ka geet hai lyrics
Loading...
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हंस के उस पार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हंस के उस पार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी एक अहसास है
टूटे दिल की कोई आस है
ज़िन्दगी एक बनवास है
कट कर सबको जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी बेवफ़ा है तो क्या
अपने रूठे हैं हम से तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या
साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी एक मुस्कान है
दर्द की कोई पहचान है
ज़िन्दगी एक मेहमन है
छोड़ संसार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हंस के उस पार जाना पड़ेगा
Random Lyrics
- calliko - the come up lyrics
- saga (can) - no two sides lyrics
- them mcs - i'm so appalled lyrics
- yuzmv - drogue lyrics
- k.i.z. - was willst du machen?! lyrics
- bing crosby - faith of our fathers - single version lyrics
- cxpkiller - vivid lyrics
- beeby - quality street lyrics
- jnsmno - work freestyle lyrics
- maria dolores pradera - cu-cu-ru-cu-cu paloma lyrics