![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
kk & dominique - tadap tadap lyrics
बेजान दिल को…
बेजान दिल को…
बेजान दिल को तेरे इश्क़ ने ज़िंदा किया
फिर तेरे इश्क़ ने ही इस दिल को तबाह किया
तड़प+तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
मुझको सज़ा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
तो लुट गए, हाँ लुट गए
तो लुट गए हम तेरी मोहब्बत में
तड़प+तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
मुझको सज़ा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
तो लुट गए, हाँ लुट गए
तो लुट गए हम तेरी मोहब्बत में
तड़प+तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
मुझको सज़ा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
तो लुट गए, हाँ लुट गए
तो लुट गए हम तेरी मोहब्बत में
अजब है इश्क़ यारा, पल दो पल की खुशियाँ
ग़म के खज़ाने मिलते हैं, फिर मिलती हैं तनहाईयाँ
कभी आँसू, कभी आहें, कभी शिकवे, कभी नालें
तेरा चेहरा नज़र आये
तेरा चेहरा नज़र आये मुझे दिन के उजालों में
तेरी यादें तडपायें
तेरी यादें तडपायें रातों के अंधेरों में
तेरा चेहरा नज़र आये
मचल+मचल के इस दिल से आह निकलती रही
मुझको सज़ा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
तो लुट गए, हाँ लुट गए
तो लुट गये हम तेरी मोहब्बत में
अगर मिले ख़ुदा तो, पुछूँगा ख़ुदाया
जिस्म मुझे देके मिट्टी का, शीशे सा दिल क्यों बनाया
और उसपे दिया फितरत के वो करता है मोहब्बत
वाह रे वाह तेरी कुदरत
वाह रे वाह तेरी कुदरत उसपे दे दिया किस्मत
कभी है मिलन, कभी फ़ुर्कत
कभी है मिलन, कभी फ़ुर्कत है यही क्या वो मोहब्बत
वाह रे वाह तेरी कुदरत
सिसक+सिसक के इस दिल से आह निकलती रही
मुझको सज़ा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
तो लुट गए, हाँ लुट गए
तो लुट गये हम तेरी मोहब्बत में
तड़प+तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
मुझको सज़ा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
तो लुट गए, हाँ लुट गए
तो लुट गये हम तेरी मोहब्बत में
Random Lyrics
- meerror - скажи мне (tell me) lyrics
- colin macleod - kicks in lyrics
- dd osama - 5 star lyrics
- lali - yegua lyrics
- cavendish chorale - in my dreams lyrics
- lead horizon - halloween lyrics
- soba - air it out lyrics
- lil mabu - at what cost? lyrics
- badajo7 - goofyahhsample3style (slowed and reverb) lyrics
- monasteries - fatal design lyrics