azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kk & leslie lewis - mehki hawa lyrics

Loading...

[chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक+झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक+रुक के धुआँ

[verse 1]
दूर शहर से है कहीं वो जगह
झरनों का है शोर जहाँ दबा+दबा
जहाँ बोलती होंगी वो ख़ामोशियाँ
पर्बतों पे हों जहाँ बदलियाँ

[pre+chorus]
मैं वहाँ हूँ, हों तन्हाइयाँ
मेरे दिल को ना खाएँ वहाँ
कभी कोई फ़िक्रे जहाँ

[chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक+झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक+रुक के धुआँ

[instrumental+break]

[verse 2]
पेड़ों की छाँव हो जहाँ पे घनी+घनी
सूरज की किरणें हों जहाँ छनी+छनी
ख़ुशबू हो शाम की जहाँ पे भीनी+भीनी
मिले जहाँ पे चाँद से वो चाँदनी
[pre+chorus]
मैं वहाँ हूँ, हों तन्हाइयाँ
मेरे दिल को ना खाएँ वहाँ
कभी कोई फ़िक्रे जहाँ

[chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक+झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक+रुक के धुआँ

[instrumental+break]

[outro]
ऐ महकी हवा
मुझे ले जा वहाँ
मुझे ले जा वहाँ
मुझे ले जा वहाँ



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...