kk & leslie lewis - mehki hawa lyrics
[chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक+झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक+रुक के धुआँ
[verse 1]
दूर शहर से है कहीं वो जगह
झरनों का है शोर जहाँ दबा+दबा
जहाँ बोलती होंगी वो ख़ामोशियाँ
पर्बतों पे हों जहाँ बदलियाँ
[pre+chorus]
मैं वहाँ हूँ, हों तन्हाइयाँ
मेरे दिल को ना खाएँ वहाँ
कभी कोई फ़िक्रे जहाँ
[chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक+झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक+रुक के धुआँ
[instrumental+break]
[verse 2]
पेड़ों की छाँव हो जहाँ पे घनी+घनी
सूरज की किरणें हों जहाँ छनी+छनी
ख़ुशबू हो शाम की जहाँ पे भीनी+भीनी
मिले जहाँ पे चाँद से वो चाँदनी
[pre+chorus]
मैं वहाँ हूँ, हों तन्हाइयाँ
मेरे दिल को ना खाएँ वहाँ
कभी कोई फ़िक्रे जहाँ
[chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक+झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक+रुक के धुआँ
[instrumental+break]
[outro]
ऐ महकी हवा
मुझे ले जा वहाँ
मुझे ले जा वहाँ
मुझे ले जा वहाँ
Random Lyrics
- daddyphatsnaps - black panther vs killmonger lyrics
- salm0n - автотюновая хуйня (tune) lyrics
- guzior - hill bomb lyrics
- window shop - can’t stand the sunshine lyrics
- ghøstkid - valerie lyrics
- feelmyface - givenchy lyrics
- serena sun - useless savior complex lyrics
- celeigh cardinal - just let me lie to you lyrics
- godcant saveus - pussy venom lyrics
- seventh day slumber - rehearsing tragedies lyrics