kk & mehboob - deewana hai mera dil lyrics
दिल मेरा है एक बंजारा, कहीं पे रुके ना
कभी किसी के संग चलता है, कभी है तन्हा
ख़ुशी में कभी वो रोए, कभी ग़म पे हँसे है
कभी ख़यालों में वो, कभी हवा में है
कौन है अपना+बेगाना, सबको जाने वो
सपनों में भी वो जीता है, सच को माने वो
आईना दिल है मेरा, कोई देख ले ज़रा तो
हसीं हो चेहरा कोई, सज ले इसमें जो
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
आईना है मेरा दिल, दीवाना
है ये मेरा भी अरमाँ है, यारा
उसकी आँखों में देखूँ ख़ुद को
उसके चेहरे पे मैं देखूँ
देखूँ हर+दम अपनी ख़ुशियाँ
आईना दिल है मेरा, कोई देख ले ज़रा तो
हसीं हो चेहरा कोई, सज ले इसमें जो
दिल मेरा है एक बंजारा, कहीं पे रुके ना
कभी किसी के संग चलता है, कभी है तन्हा
ख़ुशी में कभी वो रोए, कभी ग़म पे हँसे है
कभी ख़यालों में वो, कभी हवा में है
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
दीवाना है मेरा दिल, आईना है मेरा दिल
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
दीवाना है मेरा दिल, आईना है मेरा दिल
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
दीवाना है मेरा दिल, आईना है मेरा दिल
Random Lyrics
- eli. (usa) - something more lyrics
- pokich - ничего нет (there is nothing) lyrics
- young nello - nfl lyrics
- nigel naïve - stay lyrics
- j4ydizz1e - prep for the fall! lyrics
- august - cлюни lyrics
- bu$hi - napoléon lyrics
- attanos - things you don't know lyrics
- xwhisky - behtare beri lyrics
- alistar star of the galaxy - portal to your heart lyrics