kk & mehboob - dekho na lyrics
Loading...
देखो ना सजा है यहाँ पे मेला दिल का
जीने को ज़रूरी है कि हो दिल का सौदा
कभी तो ख़ुशी है, कभी है ग़म इस मेले में, यार
हर कोई मगर करे हैं फिर भी देखो ना प्यार
दीवानों से भरा जहाँ ये
प्यार का हूँ मैं भी दीवाना
गाओ ना मेरे संग तुम ये तराना
किसी ने कहा है ख़ुदा भी यार को
किसी ने तोड़ा है पहाड़ों को भी, ये सुनो
कोई तो डूबा है नदी में हँस के यार के साथ
है यही जुनूँ, यही है प्यार की प्यारी सी बात
दीवानों से भरा जहाँ ये
प्यार का हूँ मैं भी दीवाना
गाओ ना मेरे संग तुम ये तराना
दीवानों से भरा जहाँ ये
प्यार का हूँ मैं भी दीवाना
गाओ ना मेरे संग तुम ये तराना
Random Lyrics
- freshy kanal - star-lord vs captain jack sparrow lyrics
- medicine - time baby four lyrics
- santy-p - dile lyrics
- riccardo zunino - home lyrics
- claudio villa - sì, sì, sì lyrics
- pilita corrales - ang tao'y makasalanan lyrics
- glasshousetenant - last stand lyrics
- joker out - bluza lyrics
- upsahl - dumb in december (clean) lyrics
- wizard fan club - current tides lyrics