kk & pritam - hai junoon (from "new york") lyrics
ना, ना+ना+ना+ना+ना+ना
ना+ना+ना+ना+ना+ना, ना+ना+ना+ना+ना+ना
ना, ना+ना+ना+ना+ना+ना
ना+ना+ना+ना+ना+ना, ना+ना+ना+ना+ना+ना
यारों, जी भर के जी लें पल
लगता है आजकल, दौर अपना आएगा
यारों, जो खुद पे हो यक़ीं
तो ज़िंदगी हसीं, तुझे कल बुलाएगा
यारों, जी भर के जी लें पल
लगता है आजकल, दौर अपना आएगा
यारों, जो खुद पे हो यक़ीं
तो ज़िंदगी हसीं, तुझे कल बुलाएगा
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ सा सीने में
ना, ना+ना+ना+ना+ना+ना
ना+ना+ना+ना+ना+ना, ना+ना+ना+ना+ना+ना
कहीं जैसे कोई धुन बजे
राहों में देखो हैं मंज़र सजे सारे
हमी हम जहाँ में हर जगह
सपने सजाने की हमको मिली वजह
कहीं, कहीं, जैसे कोई, कोई, धुन बजे, हो
राहों में देखो हैं मंज़र सजे सारे
हमी, हमी, हम जहाँ में हर जगह
सपने सजाने की हमको मिली वजह
ये अगर जो सच नहीं
तो सच भला है क्या? यारों
अपने हिसाब से
दिली की किताब पे कुछ तो नया लिखो
यारों, अंजाम की फ़िकर ना करती ये उमर
फिर क्यूँ भला डरो?
है जुनूँ, है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ, है जुनूँ
कभी जो मिलेंगे रास्ते
पल में ही चमकेगी हँसी पुरानी तो
कहो क्या कहोगे फिर हमें?
कैसे छुपाओगे नमी ये पलकों की?
कभी, कभी, जो मिलेंगे, मिलेंगे, रास्ते, हो
पल में ही चमकेगी हँसी पुरानी तो
कहो, कहो, क्या कहोगे फिर हमें?
कैसे छुपाओगे नमी ये पलकों की?
ये बता, है क्या हुआ?
हुआ है क्यूँ? बता यारों
जी भर के जी लें पल
लगता है आजकल, दौर अपना आएगा
यारों, जो खुद पे हो यक़ीं
तो ज़िंदगी हसीं, तुझे कल बुलाएगा
है जुनूँ, है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ
Random Lyrics
- nadson o ferinha - revoei lyrics
- spxwnpoint - blane freestyle lyrics
- あとぅす (ato-usu) - endemize (romaji) lyrics
- paradise lost - i am nothing (remixed & remastered) lyrics
- emmy (pop) - hysteria lyrics
- selwyn hamber - wildflower lyrics
- madison galloway - love like yours lyrics
- dempsey hope - little miss agony lyrics
- engst - herr meier von der afd lyrics
- ghost - headache lyrics