![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
kk & pritam - o meri jaan (from "life in a metro") lyrics
दिल ख़ुदगर्ज़ है, फिसला है ये फिर हाथ से
कल उसका रहा, अब है तेरा इस रात से
दिल ख़ुदगर्ज़ है, फिसला है ये फिर हाथ से
कल उसका रहा, अब है तेरा इस रात से
ओ, मेरी जाँ, ooh+ooh, ooh+ooh
ओ, मेरी जाँ, ooh+ooh, ooh+ooh
ओ, मेरी जाँ
तू आ गया यूँ नज़र में
जैसे सुबह दोपहर में
मदहोशी यूँ ही नहीं दिल पे छाई
निय्यत ने ली अंगड़ाई
छुआ तूने कुछ इस तरह
बदली फ़िज़ा, बदला समाँ
ओ, मेरी जाँ, ooh+ooh, ooh+ooh
ओ, मेरी जाँ, ooh+ooh, ooh+ooh
ओ, मेरी जाँ
नाता समझे ना, हाँ, ये दिल मेरा
जानूँ ना, जानूँ ना, इसको क्या हुआ
तेरी बाँहों की फिर से ढूँढे ये पनाह
तू है कहाँ? तू है कहाँ?
ओ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, ooh+ooh, ooh+ooh
ओ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, ooh+ooh, ooh+ooh
ओ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, ooh+ooh, ooh+ooh
ओ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, ooh+ooh, ooh+ooh
ओ, मेरी जाँ
Random Lyrics
- mammal - the penny drop lyrics
- lloyd price - mary and man-o lyrics
- ilovebeemy - tell me lyrics
- bushido - rolling stone (ersguteversion) lyrics
- wstdyth - golden fleece lyrics
- wool - the boy with the green eyes lyrics
- yuke - percocet princess lyrics
- gloria (bgr) - пясъчни кули (pyasychni kuli) lyrics
- xnxstalgia! - mention it! lyrics
- sheafy - all of a sudden lyrics