kk & salim merchant - khulla asmaan lyrics
छीन ले, चुरा ले
ख़ुशियों को आज तू मना ले
छू ले ख़्वाहिशों को
जीने का आज तू मज़ा ले
वक़्त ने की है मेहरबानी
ज़िंदगी से अब कर ले मनमानी
ज़रा खुल के तू जी ले यहाँ
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, खुला आसमाँ, ओ
पास मेरे आजा, मैं चाहूँ कुछ तुझे बताना
मेरे पास ही है खोया हुआ तेरा ख़ज़ाना
तुझे देना है मौज सारी
कर ले मेरे संग अब तू यारी
मिलके हम रो लें, हँस लें ज़रा
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
उड़ना है
उड़ना है
वक़्त ने की है मेहरबानी
ज़िंदगी से अब कर ले मनमानी
ज़रा खुल के तू जी ले यहाँ
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, खुला आसमाँ, ओ
Random Lyrics
- mdc - death of a nun lyrics
- tozzy torch - rhythm of the song lyrics
- icy shine - dead bitch (burxed alxve) lyrics
- toyemosby - toy story lyrics
- zevende - ke vaina lyrics
- sanetii - フォーエバートゥエンティーンズ (forever twenteen) lyrics
- hightidehq - feels like friday lyrics
- rafo420 - гугу гага (googoo gaga) lyrics
- scandal (jpn) - plum lyrics
- the boys (uk band) - kamikaze (acoustic) lyrics