azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kk & shreya ghoshal - ik teekhi teekhi si ladki lyrics

Loading...

इक तीखी+तीखी सी उफ़ करारी सी लड़की
मेरे दिल में दिल में हैं बिजली जैसे कडकी
इक तीखी+तीखी सी उफ़ करारी सी लड़की
मेरे दिल में दिल में हैं बिजली जैसे कडकी

थोड़ी बहकती हुई, थोड़ी चहकती हुई
गुमसुम सहमती हुई, कैसे जाल बिछाती है पगली

एक टेढा+मेढा सा लडखडाता सा लड़का
मेरे दिल में दिल में एक शोले जैसे है भड़का
एक टेढा मेढा सा लडखडाता सा लड़का
मेरे दिल में दिल में वो शोले जैसे है भड़का

कभी हिचकिचाता हवा, कभी खुल के गाता हवा
बाते बनाता हवा, फिर भी हमको वो बहता है पगला
होश ले के उड़ गया, उसकी कैसी है जादूगरी
देखती ही रह गई मै तो खड़ी की खड़ी

चटपटी चुलबुली उसकी बाते शरारत भरी
पर पीछे पद जाने की आदत है बुरी
थोड़ी बहकती हुई थोड़ी चहकती हुई
यूँ ही कुदकती हुई, कैसे जाल बिच्छाती है पगली

इक तीखी+तीखी सी उफ़ करारी सी लड़की
मेरे दिल में दिल में हैं बिजली जैसे कडकी
vodka के shot में इक छोटी सी मिर्ची हरी
इक मुसीबत है जो सर पे हमारी पड़ी
अरे हम तो ऐसे है हम तो ऐसे है भैया, भैया
अरे हम तो ऐसे है हम तो ऐसे है, भैया, भैया

pub में लेके जाता है पर पिने ना देता है जो
fully टल्ली होंके हमको बचाता है जो
पाँव तो जमीं पे है पर ख्वाबों में उड़ता है जो
दाढ़ी के बिच में पीम्पल छुपाता है वो

थोड़ी बहकती हुई, थोड़ी चहकती हुई
गुमसुम सहमती हुई, कैसे जाल बिच्छाती है पगली

इक तीखी+तीखी सी उफ़ करारी सी लड़की
उसके दिल में दिल में हैं बिजली जैसे कडकी
एक टेढा+मेढा सा लडखडाता सा लड़का
मेरे दिल में दिल में वो शोला जैसे है भड़का



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...