
kk & shreya ghoshal - teri yaadon mein lyrics
Loading...
फिरता रहूँ दर-बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया?
तू है कहाँ, मैं कहाँ
तेरी यादों में खोया रहता हूँ
मुझको डसती है तन्हाईयाँ
फिरता रहूँ दर-बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया
तू है कहाँ, मैं कहाँ
तू जो जुदा हो गई
तेरी सदा खो गई
देख ले फिर ज़िन्दगी
हाँ, क्या से क्या हो गई
जब से बिछड़ी हूँ
रब से कहती हूँ
कितना सूना है तेरा जहाँ
फिरता रहूँ दर-बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया?
तू है कहाँ, मैं कहाँ
कैसे कटे ज़िन्दगी?
मायूसियाँ, बेबसी
राहें सभी खो गई
रोशनी दे, रोशनी
मैं तो रहती हूँ तेरी राहों में
बेखबर, मुझको ढूंढे कहाँ?
फिरता रहूँ दर-बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया
तू है कहाँ, मैं कहाँ
तेरी यादों में खोया रहता हूँ
मुझको डसती है तन्हाईयाँ
Random Lyrics
- rubblebucket - maya lyrics
- reagle & t1one - рана и соль lyrics
- hidemen - all star reject/princess lyrics
- rubblebucket - rewind lyrics
- rubblebucket - l'homme lyrics
- breakfast road - free fall lyrics
- boitello - cake (prod. wavycake) lyrics
- ovlov - mustachio lyrics
- lvl up - she sustains us lyrics
- worn-tin - my last day with you friend lyrics