kk & suzanne d'mello - jaavedaan hai lyrics
करता हूँ तुझमें दिन गुज़र मैं
करता हूँ तुझमें शब बशर
करता हूँ तुझमें ही सहर में
जीता हूँ तुझको देखकर
दिल तेरे बिन ठहरा सा है
तू धड़कनों का है सफ़र
काँटों भरा हर रास्ता
फूलों की है तू रहगुज़र
जावेदाँ है, इश्क़ तुझसे जावेदाँ है
जान+ओ+दिल के दरमियाँ है, दरमियाँ तू, हाँ
जावेदाँ है, इश्क़ तुझसे जावेदाँ है
तुझमें ही दिल उड़ रहा है, आसमाँ तू, हाँ
साथ तेरा जब से है मुझको मिला
वक़्त की शाखों पे हैं हर पल खिला
ज़िन्दगी से अब नहीं कोई गिला
जितना है तू, उतना हूँ मैं
ना कुछ ज़्यादा, ना हूँ कम
तुझसे शुरू होता हूँ मैं
होता हूँ तुझपे ही ख़तम
जावेदाँ है, इश्क़ तुझसे जावेदाँ है
जान+ओ+दिल के दरमियाँ है, दरमियाँ तू, हाँ
जावेदाँ है, इश्क़ तुझसे जावेदाँ है
तुझमें ही दिल उड़ रहा है, आसमाँ तू, हाँ
मैंने तुझको इस तरह से है जिया
आंधियों में जैसे जलता है दीया
इश्क़ से हर फ़ासलें को तय किया
जो थे जुदा, हमसे खफ़ा
लमहें वो सारे कट गएँ
तुम मिल गए बनके सुबह
जो थे अँधेरे हट गएँ
जावेदाँ है, इश्क़ तुझसे जावेदाँ है
जान+ओ+दिल के दरमियाँ है, दरमियाँ तू, हाँ
जावेदाँ है, इश्क़ तुझसे जावेदाँ है
तुझमें ही दिल उड़ रहा है, आसमाँ तू, हाँ
दरमियाँ तू
आसमाँ तू, हाँ
Random Lyrics
- алиса (alisa) (group) - лодка (boat) lyrics
- trevor daniell - fallingg lyrics
- nga - bolos fofos lyrics
- mme6 - 1+1 lyrics
- hood guy - safe house (walter white pt.2) lyrics
- parya & rinxlaya - gizli tiyatro lyrics
- 2kley - handbaggé lyrics
- cypher clique - hard to leave lyrics
- ck9c - trust me [from sister location] lyrics
- iron sliver - i aime me lyrics