krameri & karun - kyun? lyrics
[krameri & karun “kyun?” के बोल]
[verse 1: krameri]
टूटा, टूटा दिल हारता ना है यह
ढूँढा, ढूँढा तुझको ही साथ तेरे
ज़रिया, ज़रिया दिखता ना है यह फिर क्यों?
किनारा तन्हा
कहीं है इक और आरज़ू यह
ज़रिया, ज़रिया दिखता ना है यह फिर क्यों?
[chorus: krameri]
धीमे+धीमे ज़रा पास आ मेरे तू
हाथों में मेरे यह हाथ डाल दे तू
सहमा+सहमा तेरी नब्ज़ पढ़ लूँ फ़िर यूँ
धीमे+धीमे ज़रा पास आ मेरे तू
हाथों में मेरे यह हाथ डाल दे तू
सहमा+सहमा तेरी नब्ज़ पढ़ लूँ फ़िर यूँ
[post+chorus: krameri]
किनारा था बिखरा
मन भी खुशियों को ढूँढता चला
आवारा सा बिछड़ा
तन भी जिस्मों को ढूँढता चला
[verse 2: karun]
वार्तालाप करे मेरे साथ, मेरे दिल को खेल जीता खिताब
जिस्मानी आग, शक्की मिजाज़, रख दिल पे हाथ मैंने खोले राज़
मेरे सारे वादे, लगे कितने साल, पेपक तूने सारे तोड़े आज
तोड़े आज, yeah
टूटा मेरा दिल
मुझे कुछ ना ख़बर, जैसे कुछ ना फिक्र
चला दूर+दूर सड़को पे आज
सच सर पकड़ के जो मैं रोया आज
मेरी आँखें लाल, कितने सवाल
किस+किस को बोलूँ अब मेरा हाल?
लिखने था बैठा हो में खुशमिजाज
लिख भी ना पता अपने मैं ख़ाब
[chorus: krameri]
धीमे+धीमे ज़रा पास आ मेरे तू
हाथों में मेरे यह हाथ डाल दे तू
सहमा+सहमा तेरी नब्ज़ पढ़ लूँ फ़िर यूँ
धीमे+धीमे ज़रा पास आ मेरे तू
हाथों में मेरे यह हाथ डाल दे तू
सहमा+सहमा तेरी नब्ज़ पढ़ लूँ फ़िर यूँ
[post+chorus: krameri]
किनारा था बिखरा
मन भी खुशियों को ढूँढता चला
आवारा सा बिछड़ा
तन भी जिस्मों को ढूँढता चला
[verse 3: krameri]
छूटा, छूटा तेरा साथ मुझसे फ़िर
जन्मों, जन्मों के यह वादे करके मिल
दरिया प्रेम का है प्यासा रहता फिर क्यों?
रूठा+रूठा मेरा यार मुझसे
मेरा एक ही प्यार खुद से
तेरा ज़रिया, ज़रिया दिखता ना है यह फिर क्यों?
[chorus: krameri]
धीमे+धीमे ज़रा पास आ मेरे तू
हाथों में मेरे यह हाथ डाल दे तू
सहमा+सहमा तेरी नब्ज़ पढ़ लूँ फ़िर यूँ
धीमे+धीमे ज़रा पास आ मेरे तू
हाथों में मेरे यह हाथ डाल दे तू
सहमा+सहमा तेरी नब्ज़ पढ़ लूँ फ़िर यूँ
Random Lyrics
- bawlighter - baby lyrics
- discovery zone - mall of luv lyrics
- the gems [sweden] - send me to the wolves lyrics
- алиса (alisa) (group) - атеист (atheist) lyrics
- vtornik - e-e lyrics
- felipe peláez - miedo al amor lyrics
- lowriz - bass lyrics
- claudio villa - stornelli appassionati lyrics
- birthday girl - run the bath lyrics
- poltavskiypaliy - непроханий гість lyrics