
kr$na - farak nahi padta lyrics
[kr$na “farak nahi padta” के बोल]
[chorus]
मुझे फ़रक नहीं पड़ता, क्या बोले लोग
फ़रक नहीं पड़ता, क्या इनकी सोच
i don’t really care what they think about me
क्यूँकि ये तो मेरे fan हैं, if they think about me
मुझे फ़रक नहीं पड़ता, क्या बोले लोग
फ़रक नहीं पड़ता, क्या इनकी सोच
फ़रक नहीं पड़ता, ये ना मेरे दोस्त
फ़रक नहीं पड़ता, होना है जो हो
[verse 1]
मुझे फ़रक नहीं पड़ता, eh
जो भी मैं चाहता करता, eh
चुप+चाप रहता लड़का, eh
लेकिन कभी ना समझ तू मुझे हल्का, eh
पूरे life करा grind
put it all in the line
मेरे पास ना है time
आज मैं यहाँ तू कहाँ girl i can’t find you
ये जीवन है बोझ मेरे कंधों पे (कंधों पे)
सिर्फ़ ego है भरी इन बंदों में (बंदों में)
एक बार तू चल मेरे क़दमों में (क़दमों में)
कभी तो सोच अपनी बदलोगे, yeah
राय सबकी है, राय सबकी है
life अपनी है, advice सबकी है
पहले ना देती थी भाव
अब instagram पर वो like करती है
[pre+chorus]
callin’ me, callin’ me बोलने को sorry
पर हममें ना रही दोस्ती
callin’ me, callin’ me बोलने को sorry
but you don’t even know me
[chorus]
मुझे फ़रक नहीं पड़ता, क्या बोले लोग
फ़रक नहीं पड़ता, क्या इनकी सोच
i don’t really care what they think about me
क्यूँकि ये तो मेरे fan हैं, if they think about me
मुझे फ़रक नहीं पड़ता, क्या बोले लोग
फ़रक नहीं पड़ता, क्या इनकी सोच
फ़रक नहीं पड़ता, ये ना मेरे दोस्त
फ़रक नहीं पड़ता, होना है जो हो
[verse 2]
जिनकी आँखों में ना थी मेरी कीमत, eh
आज call करे, they wanna feature me
बनूँगा ना कुछ बोला मेरे teacher ने
आज उसके बेटे मेरे photo खींचते
शायद आज मेरी कमाई ना है ज़्यादा
लेकिन एक दिन होगी, भाई का ये वादा
लगता है किसी को दिल मैं देता हूँ
जगह तो देते वो दग़ा हिसाब का
जो भी करूँ, करूँ पूरे मन से (मन से)
नीयत साफ़ होती ना धन से (धन से)
अभी कहाँ वो जो मेरे संग थे (संग थे)
नये यार मेरे नहीं बनते (बनते)
पता नहीं! पता नहीं! पता नहीं (पता नहीं)
तू है कौन? मुझे तो पता नहीं! (पता नहीं)
तीन साल पहले तू ख़फ़ा थी (ख़फ़ा थी)
now you got some love from me
[pre+chorus]
callin’ mе, callin’ me बोलने को sorry
पर हम में रही ना दोस्ती
callin’ me, callin’ me बोलने को sorry
but you don’t еven know me
[chorus]
मुझे फ़रक नहीं पड़ता, क्या बोले लोग
फ़रक नहीं पड़ता, क्या इनकी सोच
i don’t really care what they think about me
क्यूँकि ये तो मेरे fan हैं, if they think about me
मुझे फ़रक नहीं पड़ता, क्या बोले लोग
फ़रक नहीं पड़ता, क्या इनकी सोच
फ़रक नहीं पड़ता, ये ना मेरे दोस्त
फ़रक नहीं पड़ता, होना है जो हो
Random Lyrics
- peachy baby - counia manmanw lyrics
- purahéi soul - swing guaraní lyrics
- tiz east - t-house lyrics
- real yoits - the rest did lyrics
- agaaze - lately lyrics
- subteran - iarbă (skit) lyrics
- r. stevie moore - talisman lyrics
- fdasavage - i wish i fell for somebody else lyrics
- roxeno - heatwave lyrics
- ph0ton - working for a white guy lyrics